लड़कियों को ना डरने की दी सलाह
कंगना रनौत ने जब से सोशल मीडिया (Social Media) खुद ज्वॉइन किया है वो काफी एक्टिव रहती हैं। अलग-अलग मुद्दों पर अपनी राय देती हैं। अब कंगना ने महिलाओं के प्रति बढ़ रहे अपराध पर चिंता जताते हुए एक सलाह दी है। कंगना ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट (Kangana Ranaut tweet) करते हुए लिखा- मुझे पता नहीं हुआ क्या मगर रोज-रोज बलात्कार, मर्डर, लड़कियों के शोषण की खबरों से इतना परेशान हूं कि मैं चाहती हूं की हर लड़की ये देखे, डरो मत ये देखो और सीखो, अगर कोई डराए तो जानो की एक अकेला आदमी एक अकेली लड़की पे हावी नहीं हो सकता, मार-मार के चमड़ी निकल दो। बहुत बढ़िया। कंगना ने जो वीडियो साझा किया है उसमें एक लड़की बुरी तरह से लड़के को पीटते हुए नजर आ रही है।
कंगना के ट्वीट की हो रही है तारीफ
कंगना का ये ट्वीट कई लड़कियों को प्रेरणा और हिम्मत दे रहा है। अभिनेत्री के ट्वीट को खूब पसंद किया जा रहा है। कंगना अक्सर ही समाज के मुद्दों और बॉलीवुड इंडस्ट्री को लेकर कई तरह की बातें सामने रखती रहती हैं। जिसके कारण वो कई बार निशाने पर भी आ चुकी हैं। शिवसेना से उनका पंगा किसी से छिपा नहीं है जिसके कारण उनका ऑफिस भी तोड़ दिया गया था। कंगना के ऑफिस को अवैध बताकर बीएमसी ने बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया था। कंगना ने इसके खिलाफ कोर्ट में केस भी किया है।