कंगना ने अपनी एक तस्वीर शेयर की है। जिसमें वह मंदिर के सामने हाथ जोड़कर खड़ी हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए कंगना ने लिखा, ‘मां दुर्गा ने मुझे अपने मंदिर का निर्माण करने के लिए चुना है, हमारे पूर्वजों ने हमारे लिए जो बनाया है उसे हम आगे बढ़ाएंगे। देवी मां बहुत दयालु हैं, वह हमारे इस भाव को स्वीकार करेंगी। किसी दिन मैं एक ऐसा मंदिर बनाना चाहती हूं जो बेहद सुंदर होगा और वहां मां की महिमा होगी। ये हमारी सभ्यता के लिए होगा। जय माता दी।’ उनका यह ट्वीट काफी वायरल हो रहा है। साथ ही उनके इस ट्वीट पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
इससे पहले कंगना ने लव जिहाद के लिए कानून पर अपना रिएक्शन दिया था। कंगना ने नाम छिपाकर हिंदू लड़की से शादी करने की एक खबर को शेयर करते हुए लव जिहाद कानून का विरोध कर रहे लोगों पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘हर दिन हम इस तरह के केस सुनते हैं। आखिर कुछ लोगों को लव जिहाद के खिलाफ कानून से दिक्कत क्या है। यदि यह लव मैरिज है और मान लीजिए कि पहचान उजागर होने के बाद भी दोनों खुश हैं, लेकिन महिला यदि कुछ को ठगा हुआ महसूस करती है तो फिर वह कैसे न्याय के लिए गुहार लगाएगी?’ उनके इस पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।