Twitter के इस फैसले का Kangana Ranaut ने किया समर्थन! कहा – ‘कुछ चुने हुए लोगों को…’
अपने बेबाक बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वालीं कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी बात रखती हैं। हाल में कंगना ने ट्विटर के इस फैसले के समर्थन में अपनी बात रखते हुए कुछ वेरिफिकेशन प्रोसेस पर सवाल उठाए हैं।
Twitter के इस फैसले का Kangana Ranaut ने किया समर्थन
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपने बेबाक बयानों को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। इसके अलावा वो इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’ (Emergency) को लेकर भी खबरों में छाई हुई हैं। इस फिल्म में कंगान देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) के किरदार में नजर आने वाली हैं, जिसका टीजर काफी समय पहले रिलीज कर दिया गया था। साथ ही फिल्म से एक-एक करके कई कलाकारों के चेहरे भी सामने आ चुके हैं, जो फिल्म में अपनी-अपनी भूमिका निभाएंगे। इतना ही नहीं कुछ समय पहले कंगना के राजनीति में उतने की खबरें तेजी से सामने आई थीं, जिसको लेकर सभी कई तरह की बातें कर रहे थे। इसी बीच अब कंगना एक बार फिर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर को लेकर चर्चाओं में आ गई हैं।