scriptकंगना रनौत की बहन रंगोली ने ‘गली बॉय’ कास्ट रणवीर आलिया पर साधा निशाना, हॉलीवुड फिल्म ‘8 माइल’ की कॉपी कहा | kangana ranaut sister rangoli comment on gully boy movie | Patrika News
बॉलीवुड

कंगना रनौत की बहन रंगोली ने ‘गली बॉय’ कास्ट रणवीर आलिया पर साधा निशाना, हॉलीवुड फिल्म ‘8 माइल’ की कॉपी कहा

‘गली बॉय’ (Gully Boy) हुई ऑस्कर अवॉर्ड से बाहर
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की बहन रंगोली चंदेल (Rangoli Chandel) ने किया ट्वीट
रंगोली चंदेल (Rangoli Chandel) ने गली बॉय पर लगाया हॉलीवुड फिल्म से कॉपी करने का आरोप

Dec 19, 2019 / 02:11 pm

Shweta Dhobhal

Gully Boy out from oscar award

Gully Boy out from oscar award

नई दिल्ली। 92वें अकैडमी अवॉर्ड्स ने हाल ही में दस फिल्मों की एक लिस्ट आउट की थी। इस लिस्ट में कैटिगरी के लिए शॉर्टलिस्ट की फिल्मों के नाम शामिल हैं। जिसमें ‘गली बॉय’ (Gully Boy) का नाम शामिल नहीं है। जो की बॉलीवुड के साथ-साथ पूरे देश के लिए काफी दुख की बात है। वहीं रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की ‘गली बॉय’ 2019 की सुपरहिट फिल्मों से एक है।

 

Gully Boy

वहीं हमेशा से अपने विवादित बयानों की वजह से सुर्खियों में रहने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रानौत (Kangna Ranaut) की बहन रंगोली चंदेल (Rangoli Chandel) ने अपने बयान में रणवीर और आलिया पर निशाना साधा है। जिसके बाद से वो फिर से चर्चा में आ गई हैं। रंगोली ने अपने बयान में कहा कि “यह फिल्म हॉलिवुड फिल्म ‘8 माइल’ (8 Mile) पर बेस्ड थी। यहां के फिल्म माफिया और क्रिटिक्स के चाटने से क्या होता है, यह उरी और मणिकर्णिका की तरह ऑरिजनल बेस्ट फिल्म नहीं है। ऐसे में हॉलीवुड ऐसी फिल्म को अवॉर्ड क्यों देगा जो उनकी फिल्म की कॉपी है?”

ये भी पढ़ें: Video Viral: कांग्रेस के नेता सचिन पायलट का राजस्थानी पगड़ी पहनने का स्टाइल हुआ वायरल, देखें इस वीडियो में

आपको बता दें कि बॉलीवुड की फिल्म गली बॉय को ऑस्कर अवॉर्ड की रेस से बाहर कर दिया है जिसकी वजह से पूरा देश काफी गुस्सा है। वहीं अभी तक रंगोली चंदेल के इस ट्वीट पर बॉलीवुड की तरफ से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

 

Hindi News / Entertainment / Bollywood / कंगना रनौत की बहन रंगोली ने ‘गली बॉय’ कास्ट रणवीर आलिया पर साधा निशाना, हॉलीवुड फिल्म ‘8 माइल’ की कॉपी कहा

ट्रेंडिंग वीडियो