Rakhi Sawant ने किडनैपिंग के डर से की थी रितेश से शादी, बोलीं- ‘ना देखी शक्ल बस देखा बैंक बैलेंस’
दरअसल, सोशल मीडिया पर उनकी एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। इस पोस्ट को कंगना के एक फैन क्लब ने शेयर की है। जिसे खुद कंगना ने शेयर करते हुए अपनी पुरानी यादों को ताजा किया है। फोटो में वह पूर्व राष्ट्ररपति प्रतिभा देवी सिंह पाटिल से पुरस्कार लेती हुईं दिखाई दे रही हैं। यह फोटो महिला सेंट्रिक रोल निभाने के चलते हुए उन्हें दिया गया था। फोटो को शेयर करते कैप्शन में लिखा हुआ है कि ‘पहला नेशनल अवॉर्ड। इससे हमारी कई स्पेशल यादें जुड़ी हैं। मैं उन सबसे युवा एक्ट्रेस में से एक थी, जिसे यह अवॉर्ड मिला था।’ इस फोटो में कंगना ने जो ड्रेस पहनी है। कंगना ने अपनी ड्रेस के पीछे का एक किस्सा बताया है।
कंगना बताती हैं कि, ‘उन्होंनें अपना सूट खुद डिजाइन ही किया था क्योंकि उनके पास किसी स्पेशल ड्रेस को खरीदने के लिए ज्यादा पैसे नहीं थे। तस्वीर देखने के बाद कंगना पूछती हैं कि वैसे सूट कोई खराब नहीं था… नहीं?’ इस तस्वीर में कंगना रनौत ने अनारकली सूट पहन हुआ है। आपको बतातें चलें कि 2008 में कंगना की फिल्म आई थी। जिसका नाम फैशन था। इस फिल्म में वह सोनाली गुजराल के किरदार में नज़र आई थी। कंगना रनौत सपोर्टिंग रोल में नज़र आई थीं।