कंगना ने ट्विटर पर अपना एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह कहती हैं, “दोस्तों हम देख रहे हैं कि कैसे आज गणतंत्र दिवस के मौके पर लाल किले पर हमला किया गया है। वहां पर खालिस्तान का झंडा लहराया गया है। हम उन कुछ देशों में से हैं, जो कोरोना में जीत रहे हैं। हम पूरे विश्न का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। हम बाकी देशों का भी प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। हम इसका जश्न आज मना सकते थे। लेकिन आप देख रहे हैं कि पूरे देश को झुंझला कर रख दिया है। जिस तरह की तस्वीरें लाल किले से आ रही हैं।”
कंगना आगे कहती हैं, “ये जो आतंकी खुद को किसान कहते हैं, इन लोगों को जो प्रोत्साहन दे रहे हैं, देते आए हैं और अभी भी दे रहे हैं। ये सरेआम हो रहा है। सरेआम इनको प्रोत्साहित किया जा रहा है। सबके सामने ये तमाशा हो रहा है। आज दुनिया में हम मजाक बनकर रह गए हैं। कुछ हमारी इज्जत नहीं रही है। जब भी देखो हम गंवारों की तरह कभी भी नंगे होकर बैठ जाते हैं। इस देश का कुछ नहीं होने वाला है। ये देश कहीं नहीं जा रहा है। कोई इसे एक कदम आगे लेकर जाता है तो दस कदम पीछे खींचकर इसे वापस लाया है। उन सबको जेल में डालो, जो इस किसान आंदोलन का समर्थन कर रहा है। मजाक बनकर रह गया है ये देश, इसका सुप्रीम कोर्ट, इसकी सरकार सब मजाक बनकर रह गया है।”
कंगना का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इससे पहले भी कंगना ने कई ट्वीट कर किसान रैली पर अपनी प्रतिक्रिया दी। एक ट्वीट में कंगना ने लिखा, ‘झंड बनकर रह गए है, अनपढ़ गंवार मोहल्लों में किसी के घर शादी या कोई अच्छा त्योहार आए तो जलने वाले ताऊ/चाचा/चाची कपड़े धोना या बच्चों को आंगन में शौच करवाना या खटिया लगाके बीच आंगन में शराब पीकर नंगे हो कर सो जाना, वही हाल हो गया है इस गंवार देश का। शर्म कर लो आज #RepublicDay’