scriptकंगना रनौत का किसानों पर फूटा गुस्सा, बोलीं- आज दुनिया में हम मजाक बनकर रह गए हैं | Kangana Ranaut reaction on farmers hosted flag lal quila | Patrika News
बॉलीवुड

कंगना रनौत का किसानों पर फूटा गुस्सा, बोलीं- आज दुनिया में हम मजाक बनकर रह गए हैं

गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में किसान रैली हुई उग्र
कंगना रनौत का किसानों पर फूटा गुस्सा
वीडियो शेयर कर जमकर सुनाई खरी-खोटी

Jan 26, 2021 / 08:16 pm

Sunita Adhikari

kangana_ranaut_video.jpg

Kangana Ranaut video

नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस (Republic Day) के मौके पर दिल्ली (Delhi) में किसानों ने ट्रैक्टर रैली निकाली। किसानों ने शांतिपूर्ण रैली करने की बात कही थी लेकिन दोपहर होते-होते किसान रैली (Kisan Rally) ने उग्र रूप धारण कर लिया। पुलिस और किसानों के बीच जमकर पत्थरबाज़ी हुई। कई पुलिस वाले और किसान इस झड़प में घायल हो गए। पूरे दिल्ली में दिनभर बवाल मचा रहा है। किसानों ने जगह-जगह प्रदर्शन कर दिल्ली को जाम कर दिया। इस पूरे घटनाक्रम पर बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपना गुस्सा जाहिर किया है।
कंगना ने ट्विटर पर अपना एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह कहती हैं, “दोस्तों हम देख रहे हैं कि कैसे आज गणतंत्र दिवस के मौके पर लाल किले पर हमला किया गया है। वहां पर खालिस्तान का झंडा लहराया गया है। हम उन कुछ देशों में से हैं, जो कोरोना में जीत रहे हैं। हम पूरे विश्न का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। हम बाकी देशों का भी प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। हम इसका जश्न आज मना सकते थे। लेकिन आप देख रहे हैं कि पूरे देश को झुंझला कर रख दिया है। जिस तरह की तस्वीरें लाल किले से आ रही हैं।”
कंगना आगे कहती हैं, “ये जो आतंकी खुद को किसान कहते हैं, इन लोगों को जो प्रोत्साहन दे रहे हैं, देते आए हैं और अभी भी दे रहे हैं। ये सरेआम हो रहा है। सरेआम इनको प्रोत्साहित किया जा रहा है। सबके सामने ये तमाशा हो रहा है। आज दुनिया में हम मजाक बनकर रह गए हैं। कुछ हमारी इज्जत नहीं रही है। जब भी देखो हम गंवारों की तरह कभी भी नंगे होकर बैठ जाते हैं। इस देश का कुछ नहीं होने वाला है। ये देश कहीं नहीं जा रहा है। कोई इसे एक कदम आगे लेकर जाता है तो दस कदम पीछे खींचकर इसे वापस लाया है। उन सबको जेल में डालो, जो इस किसान आंदोलन का समर्थन कर रहा है। मजाक बनकर रह गया है ये देश, इसका सुप्रीम कोर्ट, इसकी सरकार सब मजाक बनकर रह गया है।”
https://twitter.com/hashtag/%E0%A4%A6%E0%A4%BF%E0%A4%B2%E0%A5%8D%E0%A4%B2%E0%A5%80_%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B2%E0%A4%BF%E0%A4%B8_%E0%A4%B2%E0%A4%A0_%E0%A4%AC%E0%A4%9C%E0%A4%BE%E0%A4%93?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
कंगना का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इससे पहले भी कंगना ने कई ट्वीट कर किसान रैली पर अपनी प्रतिक्रिया दी। एक ट्वीट में कंगना ने लिखा, ‘झंड बनकर रह गए है, अनपढ़ गंवार मोहल्लों में किसी के घर शादी या कोई अच्छा त्योहार आए तो जलने वाले ताऊ/चाचा/चाची कपड़े धोना या बच्चों को आंगन में शौच करवाना या खटिया लगाके बीच आंगन में शराब पीकर नंगे हो कर सो जाना, वही हाल हो गया है इस गंवार देश का। शर्म कर लो आज #RepublicDay’
https://twitter.com/hashtag/RepublicDay?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

Hindi News / Entertainment / Bollywood / कंगना रनौत का किसानों पर फूटा गुस्सा, बोलीं- आज दुनिया में हम मजाक बनकर रह गए हैं

ट्रेंडिंग वीडियो