साल 2023 में कंगना की कई फिल्में रिलीज हुईं। इनमें ‘टीकू वेड्स शेरू’, ‘तनु वेड्स मनु 3’, ‘तेजस’ और तमिल फिल्म ‘चंद्रमुखी 2’ शामिल है। इसके बावजूद ऐसा लगता है कि एक्ट्रेस का बॉलीवुड में बुरा समय चल रहा है। दरअसल, कंगना की इन फिल्मों को अच्छा फीडबैक नहीं मिला। उम्मीद के मुताबिक ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाईं। ऐसे में कई लोगों का ये कहना है कि बॉलीवुड में एक्ट्रेस बोर हो गईं और उनकी फिल्में नहीं चल रही हैं, इस वजह से उन्होंने अब पॉलिटिक्स में एंट्री ली है।
बॉलीवुड और राजनीति में एक साथ झंडे गाड़ रहीं ये टॉप एक्ट्रेस, बताया वूमेन सिर्फ किचन के लिए नहीं बनीं
इस पर कंगना ने रिएक्शन दिया है। उन्होंने बताया कि ऐसा नहीं है। कंगना ने कहा कि बॉलीवुड में ऐसा कोई भी कलाकार हैं, जिसने सभी हिट फिल्में दी हैं।
कंगना रनौत पर अभद्र कमेंट कर सुप्रिया ने डिलीट किया पोस्ट, बोलीं- हैक हो गया अकाउंट, बीजेपी-कांग्रेस में महायुद्ध जारी
कंगना ने शाहरुख खान का उदाहरण देते हुए आगे कहा, “अब शाहरुख खान की कितनी फिल्में नहीं चली, फिर ‘पठान’ चल गई। मेरी पहले 7-8 फिल्में नहीं चल, फिर ‘क्वीन’ (Kangana Ranaut ‘Queen’ Film) चली। ‘क्वीन’ के बाद कुछ फिल्में अच्छी आईं, लेकिन वो नहीं चलीं। फिर ‘मणिकर्णिका’ चली। और अब मुझे उम्मीद है कि मेरी अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’ (Kangana Ranaut Film ‘Emergency’) थिएटर्स में चलेगी।”