कंगना ने जर्नलिस्ट एरे कैथे नाम के यूजर के ट्वीट पर उनकी तारीफ करते हुए लिखा- बहुत बढ़िया एरे कैथे। कोई शक नहीं है कि इसको यह फर्जी वीडियो बनाने के लिए पैसे मिले हैं। मैं इसे अपने वीडियो में मेरे घर और बीएमसी के नोटिस के को लेकर झूठ बोलने के आरोप में जेल भिजवा सकती हूं, जिसके लिए इसे 60 लाख रुपये मिले हैं। क्यों, कोई भी कानूनी मामलों में खुलकर झूठ बोलेगा, जब तक उसे सरकार से समर्थन ना मिल रहा हो।
बता दें कि एरे कैथे ने ये दावा किया था कि ध्रुव राठी ने अटेंशन नाम से एक वीडियो बनाया था जिसमें वो सुशांत सिंह राजपूत, रिया चक्रवर्ती और कंगना रनौत से जुड़ी कुछ बातें बता रहे हैं। ध्रुव ने कहा था कि कंगना ने कथित तौर पर सभी बातों को गलत तरह से दिखाया है। जिसे लेकर एरे कैथे ने ट्वीट कर बताया कि ध्रुव ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि उन्हें बड़ी रकम मिली है। एरे ने ऐसा भी दावा किया है ध्रुव ने अब वीडियो डाउन कर लिया है।
वहीं ध्रुव राठी ने भी इस ट्वीट पर जवाब देते हुए लिखा- क्या ये फेक न्यूज मेरे लिए थी। पहली बात, मैंने कंगना का वीडियो बनाने के लिए किसी से पैसे नहीं लिए, दूसरा मैं सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर वीडियो बनाने की कोई प्लानिंग नहीं कर रहा हूं। और तीसरी बात, काश सच में मेरी स्पॉन्सरशिप फीस 30 लाख होती। मैं कितना अमीर होता।