कैमरे के सामने पति के बाल ठीक करने लगीं आलिया, झल्लाए रणबीर ने झटका हाथ
इंस्टा स्टोरी में उन्होंने बॉक्स ऑफिस एग्रीगेटर वेबसाइट आंध्राबॉक्सऑफिस डॉट कॉम के एक ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर किया। इसमें उन्होंने लिखा है- ब्रह्मास्त्र ने अब तक दुनियाभर में 246 करोड़ रुपए कमाए हैं, जो कि फिल्म के 650 करोड़ रुपए के भारी बजट के सामने एक छोटा सा आंकड़ा है।इसी पर कंगना ने लिखा- फिल्म को केवल 144 करोड़ रुपए (लागत 650 करोड़) में सबसे बड़ी हिट घोषित किया गया है, यह केवल इस परपैक्सटिव में है कि फिल्म माफिया कैसे काम करता है। वे ही तय करते हैं कि किस फिल्म को हिट घोषित किया जाएगा और किस फिल्म को फ्लॉप कहा जाएगा, भले ही इसके कलेक्शन या रिकवरी की परवाह किए बिना। वे चुनते हैं कि किसे प्रमोट करना है, किसका बहिष्कार करना है, लेकिन यहां वह बेनकाब हो गए हैं।
उन्होंने लिखा “शुक्रवार को रिलीज हुई और रविवार को यह पहले से ही एक बड़ी हिट साबित हो गई और मुनाफा भी कमा लिया। हा हा हा…. 250 करोड़ रुपये (वह भी एक नकली आंकड़ा)। वीएफएक्स सहित 650 करोड़ रुपये के बजट में बनी है यह फिल्म। सिर्फ इसलिए कि प्राइम फोकस सह-निर्माता है इसका मतलब यह नहीं है कि वीएफएक्स की कोई कीमत नहीं है। गणितज्ञ करण जौहर का गणित … हमको भी सीखना है।