सुशांत की फिल्म Chhichhore को मिला अवॉर्ड, साजिद नाडियावाला बोलें- ‘आपको बहुत प्यार करते हैं रॉकस्टार’
सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहने वाली कंगना रनौत ने एक अपने दादा-दादी की तस्वीर को शेयर करते हुए बताया कि उनके दादा कर्नल अमर सिंह और सिरोह दादी जी शादी की 61वीं सालगिराह मना रहे हैं। उन्हें यह तस्वीर उनके फैमिली ग्रुप से मिली है। कंगना ने अपने दादा जी के लिए लिखा कि “आर्मी मैन बेहद ही चार्मिंग होते हैं और उनके दादा जी 90 की उम्र में भी काफी हैंडसम लगते हैं। इसी के साथ कंगना ने अपने दादा दादी को शादी की सालगिराह की बधाई भी दी।”
कंगना के साथ-साथ उनकी बहन रंगोली ( Rangoli ) ने भी अपने दादा-दादी को सालगिराह की खूब बधाई दी। उन्होंने भी एक तस्वीर करते हुए कहा कि 61 साल बाद भी आप दोनों की शादी ऐसे लगती है कि जैसे अभी ही हुई है। रंगोली कहती हैं कि शादी संज्ञा नहीं बल्कि क्रिया होती है। उन्होंने उन्हें विश्वास दिलाया है कि आत्मा एक होती है, अंतर सिर्फ शरीर का होता है।