राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा, ”कंगना के किसी भी ट्वीट में हमे ऐसा नहीं लगा कि वो देशद्रोही हैं या किसी व्यक्ति को उसने धमकी दी है। जबकि शिवसेना के नेताओं की विचारधारा में इतना ओछापन देखने को मिला है। जो आजादी की बात करने वाली महिलाओं के प्रति अपनी कुंठा जाहिर करता है।”
रेखा शर्मा ने इस बात का खुलासा एक इंटरव्यू के दौरान करते हुए कहा कि ”शिवसेना के विधायक प्रताप सरनाईक ने कंगना रनौत को धमकी दी है। जिसमें उन्होंने कहा है कि यदि कंगना मुंबई आती हैं तो शिवसेना की महिला कार्यकर्ता उसका मुंह तोड़ देंगी। सरनाईक ने ट्वीट में यह भी कहा कि मुंबई की तुलना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) से करने के लिए कंगना पर देशद्रोह का मामला दर्ज होना चाहिए। सीपी मुंबई पुलिस को चाहिए कि ऐसा कहने वाले को तुरंत गिरफ्तार किया जाए।
दरअसल कंगना ने एक बयान में मुंबई शहर और यहां कि पुलिस को लेकर टिप्पणियां की थीं, जिसमें कंगना ने कहा था कि उन्हें उन लोगों से अधिक मुंबई पुलिस से डर लगता है, जिन्हें वे मूवी माफिया कहती हैं। इस पर शिवसेना नेता संजय राउत ने उनके ट्वीट को देखकर कथित तौर पर कंगना को कहा था कि अगर उन्हें मुंबई पुलिस से डर लगता है तो उन्हें यहां नहीं आना चाहिए।