कंगना रनौत ने ‘थलाइवी’ फिल्म में तमिल सिनेमा की एक्ट्रेस और तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जे. जयललिता का किरदार निभाया है। कंगना ने फिल्म के डायरेक्टर विजय के बारे में बात करते हुए कहा कि वो ऐसे शख्स हैं जिन्होंने मुझे मेरे टैंलेंट को लेकर बहुत अच्छा महसूस कराया। कंगना ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अपने आंसू पोछती हुई दिख रही हैं।
कंगना कहती हैं कि मैं अपने जीवन में कभी किसी ऐसे शख्स से नहीं मिली जिसने मुझे मेरे हुनर पर शर्मिंदा महसूस नहीं कराया हो। इस दौरान कंगना काफी इमोशनल हो गई और भावुक होते हुए बोलीं कि मैं वैसे इतना भावुक होती नहीं हूं, लेकिन मैं कहना चाहूंगी कि विजय जी एक ऐसे शख्स हैं, जिन्होंने मेरे टैलेंट के बारे में अच्छा महसूस कराया। जिस तरह से मेल हीरो की फिल्में दिखाई जाती हैं, वैसे फीमेल एक्ट्रेस की फिल्मों को नहीं दिखाया जाता है। लेकिन एक निर्देशक के तौर पर मैंने उनसे सीखा है कि एक्टर्स को कैसे ट्रीट किया जाना चाहिए।
कंगना के ट्रेलर को खूब पसंद किया जा रहा है। फिल्म में जयललिता के फिल्मी करियर से लेकर उनके राजनीतिक सफर के संघर्ष की कहानी को दर्शाया गया है। जिसमें कंगना एक अलग ही छाप छोड़ती हुई दिखाई दे रही हैं। ट्विटर पर थलाइवी ट्रेलर लगातार ट्रेंड कर रहा है।
इसी के साथ कंगना ने 22 मार्च को चौथी बार नेशनल अवॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार (National Film Awards) के 67वें समारोह का ऐलान सोमवार को किया गया था। मीडिया सेंटर में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javadekar) ने इसकी घोषणा की। कंगना को फिल्म ‘मर्णिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ और ‘पंगा’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड अपने नाम किया है।