कंगना ने मुंबई के पाली हिल में खोले गए अपने ऑफिस का नाम मणिकर्णिका फिल्म्स (Manikarnika Films) रखा है। जाहिर है कंगना के ऑफिस का ये नाम 2019 में आई फिल्म मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी से इंस्पायर्ड है। 48 करोड़ रुपये में तैयार हुआ कंगना के ऑफिस को डिजाइन करने के लिए सेलिब्रिटी डिजाइनर शबनम गुप्ता ने खास काम किया है। उन्होंने कंगना के ऑफिस को इको-फ्रेंडली (Eco-Friendly) बनाने के साथ इसे प्लास्टिक फ्री (Plastic Free) भी बनाया है।
कंगना के ऑफिस को काफी स्टाइलिश बनाया गया है। इसको यूरोपियन लुक दिया गया है, हर कमरे को बनाने में कंगना ने अपना खुद का आइडिया दिया और ऑफिस को मार्डन फील के साथ पुराना अवतार दिया। कंगना के ऑफिस कम स्टूडियो में साधारण कैफेटेरिया से लेकर इंस्पायरिंग वर्क स्टेशन सब कुछ नजर आ रहा है।
तस्वीरें देखकर साफ पता चलता है कि इसके इंटीरियर पर कितनी बारीकी से काम किया गया है। कैबिन के अंदर आती सनलाइट काम करने लोगों को रिफ्रेशिंग माहौल देगी। कंगना ने स्टोरीबार्ड स्टेशन रूम भी बनाया है जो लोगों को एक पॉजिटिव फील देगा। यहां तक कि कंगना ने एक मेडिकेशन रूम भी बनाया है जहां पर लोग ध्यान लगा सकते हैं और क्रिएटिव विचारों पर काम कर सकते हैं। कंगना के प्रोडक्शन हाउस में बढ़िया मेकअप रूम भी मौजूद है। सीढ़ियों को भी मॉर्डन लुक (Modern Look) दिया गया है। बता दें कि कंगना ने अपने ऑफिस का उद्घाटन जनवरी में किया था तब से इसपर काम चल रहा था।