दरअसल, कंगना ने साल २००६ में रिलीज हुई फिल्म गैंगस्टर से अपने करियर की शुरुआत की थी। फिल्म गैंगस्टर का निर्देशक अनुराग बासु ने किया था। इस बारे में कंगना ने ‘द अनुपम खेर शो’ में बताया था। उन्होंने कहा, ‘मैं गैंगस्टर के लिए ऑडिशन दे चुकी थी। मुझे रिजेक्ट कर दिया था क्योंकि उस दौरान मेरी उम्र कैमरे पर बहुत कम लग रही थी।। सभी लोग चित्रांगदा सिंह को कास्ट करना चाहते थे। एक दिन अनुराग बसु का मेरे पास फोन आया। उन्होंने कहा- हम लोगों को आउटडोर पर जाना है और चित्रांगदा का फोन ही नहीं लग रहा है।’
कंगना ने आगे बताया, ‘अनुराग ने मुझसे कहा कि हम तुम्हारा थोड़ा मेकअप कर देंगे तो तुम इस फिल्म के लिए ठीक रहोगी। ऐसे मुझे ये फिल्म मिल गई थी। घरवालों को जब ये बताया कि फिल्म मिल गई तो वो और भी ज्यादा दुखी हो गए। उन्होंने पूछा किसकी फिल्म मिली है? मैंने उनसे कहा कि जिसने मर्डर बनाई थी। उसके बाद उन्होंने मुझसे हीरो का नाम पूछा तो मैंने बताया कि इमरान हाशमी।’
फिर कंगना ने बताया, ‘मेरा परिवार तो ये सुनकर हताश हो गया। उनके हाथ फोन छूटने ही वाला था। मेरे पिता ने कहा कि तुम अभी नाबालिग हो और ये कॉन्ट्रैक्ट कैसे तुमने साइन कर लिया? तुम्हारे सारे कॉन्ट्रैक्ट रद्द करवाता हूं मुंबई आकर। मतलब उन्होंने मुझे फोन ही धमकी देना शुरू कर दिया था। फिर मैंने मां से बात की और उन्हें समझाने की कोशिश की। मैंने कहा कि मुश्किल से एक फिल्म मिली है और ये वो भी कैंसिल करवाने के लिए लगे हुए हैं।’