ब्लू बिकनी में ‘बालिका वधू’ की एक्ट्रेस Avika Gor ने दिया कातिलाना पोज, बॉडी को फ्लॉन्ट करती हुईं आई नज़र
पति ने कराया मामला दर्ज
लाभ सिंह ( Labh Singh ) जो कि महिंदर कौर के पति हैं। उन्होंने बताया कि जब से कंगना ने उनकी पत्नी पर पैसे लेकर आंदोलन में जाने की बात कही है। तभी से उनके रिश्तेदार उन्हें फोन कर ताने दे रहे हैं। लाभ सिंह कहते हैं कि “उनके रिश्तेदार फोन कर कह रहे हैं कि महिंदर कौर को पैसे लेकर आंदोलन में जाने की क्या जरुरत थी? यही नहीं उनके दोहते भी उनसे कह रहे हैं कि नानी आपको पैसे लेकर आंदोलन में नहीं जाने चाहिए थे, आप हम से ले लेतीं। इन सब बातों को देखते हुए महिंदर कौर की शिकायत पर बठिंडा की जेएमआइसी में कंगना के खिलाफ केस दर्ज करा दिया गया है। इस केस पर 11 जनवरी को सुनवाई होगी।”
एडवोकेट रघुवीर सिंह बहनीवाल का बयान
वकील रघुवीर सिंह बहनीवाल ( Raghuveer Singh Baniwal ) का कहना है कि “कंगना के इस ट्वीट से महिंदर कौर की समाज में काफी हानि हुई है। अब लोगों को यही लगता है कि वह 100-100 रुपये लेकर ही आंदोलनों में जाती हैं और संघर्ष करती हैं। यही वजह है कि अब कंगना के ऊपर केस किया गया है। जिसकी सुनवाई 11 जनवरी को होगी।”
महिंदर कौर ने दिया था जवाब
कंगना के ट्वीट को पढ़ महिंदर कौर ने उन्हें चेतावनी दी थी कि वह किसी के भी बारें में बोलने से पहले सोच लिया करें। साथ ही उन्होंने कंगना को यह भी बताया था कि वह पंजाब की महिलाओं पर टिप्पणी कर रही हैं। उन्हें अपनी इन बातों के लिए माफी मांगनी चाहिए।