क्या है पूरा मामला
कंगना रनौत ने ये ट्वीट एक रिप्लाई करते तापसी पन्नू के लिए कमेंट किया है। दरअसल, हुआ यूं कि एक वेबसाइट जिसका नाम अर्बन डिस्शनरी है। उसके एक ट्विटर पेज ने एक तस्वीर शेयर की थी, इसमें लिखा था, ‘तापसी पन्नू बॉलीवुड एक्ट्रेस है जो मुंहतोड़ जवाब देने के लिए भी जानी जाती हैं। उन्हें एक्ट्रेस कंगना रनौत की सस्ती कॉपी भी बुलाया जाता है। वह पप्पू गैंग की भी सदस्य हैं। तापसी पन्नू कंगना का वॉलमार्ट वर्जन हैं।’ अब इस ट्वीट में कंगना का नाम भी शामिल था। ऐसे में कंगना भी कहां बिना जवाब दिए रहने वाली थी।
कंगना रनौत ने किया कमेंट
अर्बन डिस्शनरी के इस पोस्ट पर जहां तापसी पन्नू के फैंस जमकर कमेंट्स और लाइक कर रहे थे। वहीं एक्ट्रेस कंगना रनौत आईं और उन्होंने कमेंट करते हुए तापसी के लिए ट्वीट में हंसते हुए लिखा कि ‘हाहाहा, शीमैन तो आज बहुत खुश होगी।’ बास कंगना के इस कमेंट ने सबका ध्यान उनकी ओर खींच लिया। जिसके बाद लोगों ने कंगना के इस कमेंट के लिए उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई।
फैंस को नहीं पसंद आया ‘शी-मैन’ कहना
तापसी पन्नू के लिए ‘शीमैन’ कहना उनके फैंस को पसंद नहीं आया और उन्होंने कंगना रनौत को सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने कंगना पर निशाना साधते हुए कमेंट में लिखा कि ‘जब आप ऐसे कमेंट करती हैं तो आप में और बॉलीवुड में फिर क्या फर्क रह गया?’ वहीं एक अन्य यूजर ने कहा कि ‘तापसी भी आपकी तरह ही एक काबिल एक्ट्रेस हैं, लेकिन आपके मुकाबले में वह ज्यादा बेहतर इंसान हैं।’ वहीं एक यूजर ने कंगना के एयरपोर्ट लुक पर बात करते हुए कहा कि ‘जब वह उनका एयरपोर्ट लुक देखती हैं तो वह कापी प्रतिष्ठित लेडी दिखाई देती हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी एक अलग ही छवि दिखाई देती है।’
कंगना रनौत ने दी सफाई
तापसी पन्नू के लिए शी-मैन कहने पर ट्रोल होने के बाद कंगना ने एक यूजर को रिप्लाई करते हुए लिखा कि ‘शीमैन होना चीप है? ये कैसी बात कर रहे हो। कंगना ने कहा कि ‘उन्हें लगा ये शब्द उनके टफ लुक्स के लिए कॉम्पलीमेंट है। ऐसे में अब उन्हें समझ नहीं आ रहा कि आप लोग इतना नेगेटिव कैसे सोच सकते हैं?’
कंगना रनौत के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म ‘थलाइवी’ में दिखाई देने वाली हैं। उनकी फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है। जिसे दर्शकों ने खूब प्यार दिया है। वहीं कंगना ने कहा कि उनकी फिल्म किसी भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ नहीं होगी। महामारी के बाद जब भी हालत ठीक होंगे। वह अपनी फिल्म को सिनेमाघरों में ही रिलीज़ करेंगी।