scriptबिकिनी पहने समुद्र किनारे नजर आईं Kangana Ranaut, सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल | Kangana Ranaut bikini picture going viral on social media | Patrika News
बॉलीवुड

बिकिनी पहने समुद्र किनारे नजर आईं Kangana Ranaut, सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल

कंगना रनौत का बिकिनी लुक हुआ वायरल
सोशल मीडिया यूजर्स ने की ट्रोल करने की कोशिश

Dec 23, 2020 / 11:50 am

Sunita Adhikari

kangana_ranaut_bikini_look.jpg

Kangana Ranaut Bikini Look

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) आए दिन किसी न किसी कारण सुर्खियों में बनी रहती हैं। कंगना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने ट्वीट से एक्टर्स पर शब्दों के बाण चलाती रहती हैं। इन दिनों वह किसान आंदोलन को लेकर सिंगर दिलजीत दोसांझ और प्रियंका चोपड़ा पर निशाना साध रही हैं। हालांकि अब कंगना ने अपनी एक ऐसी तस्वीर की है, जिसकी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है।
रोल के बदले डोनल बिष्ट के सामने फिल्ममेकर ने रखी अपने साथ सोने की डिमांड, एक्ट्रेस ने तुरंत किया ये काम

दरअसल, कंगना रनौत ने ट्वीट के जरिए अपनी एक तस्वीर शेयर की है। जिसमें वह बिकिनी पहने नजर आ रही हैं। वह समुद्र किनारे बैठी हुई हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए कंगना ने कैप्शन में लिखा, ”गुड मॉर्निंग दोस्तों। मैं अपनी जिंदगी में जिस सबसे एक्साइटेड जगह पर गई हूं, वह मैक्सिको है। खूबसूरत, लेकिन एक अप्रत्याशित जगह। मैक्सिको के छोटे से आईलैंड टुलुम से एक तस्वीर।” उनकी इस तस्वीर पर तरह-तरह के रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं। कुछ लोग उन्हें ट्रोल करने की भी कोशिश कर रहे हैं।
गिरफ्तारी की खबरों के बाद Sussanne Khan, Guru Randhawa और सुरेश रैना ने तोड़ी चुप्पी, पेश की अपनी सफाई

https://twitter.com/KanganaTeam/status/1341580240062087168?ref_src=twsrc%5Etfw
बता दें कि कंगना ट्विटर पर खासा एक्टिव रहती हैं। कुछ दिनों पहले उन्होंने दिलजीत दोसांझ और प्रियंका चोपड़ा पर किसान आंदोलन को लेकर निशाना साधा था। उन्होंने कहा कि दोनों किसानों को भड़काकर गायब हो गए हैं। कंगना ने ट्वीट कर लिखा, “मैं चाहती हूं कि दिलजीत दोसांझ और प्रियंका चोपड़ा जी जो किसानों केलिये लोकल क्रांतिकारियों की भूमिका में दिखे कम से कम एक वीडियो के माध्यम से किसानों को ये तो बताएं कि उनको विरोध किस बात का करना है, दोनों किसानों को भड़काकर ग़ायब हो गए हैं, और देखो किसानों की और देश की ये हालत है।”
https://twitter.com/diljitdosanjh?ref_src=twsrc%5Etfw
इसके बाद अपने एक और ट्वीट में कंगना ने लिखा, “जब प्रसिद्ध और जाने माने कलाकार मासूमों को भड़काते हैं, देश में शाहीन बाग़ जैसे दंग्गे/किसान आंदोलन जैसे विरोध करवाते हैं तो क्या सरकार को उनके ख़िलाफ़ किसी तरह की करवाई या केस नहीं करना चाहिए? क्या इस तरह की देश विरोधी गतिविधियों में खुल कर हिस्सा लेने वालों केलिये कोई सजा नहीं?”
https://twitter.com/KanganaTeam/status/1339118779037466630?ref_src=twsrc%5Etfw

Hindi News / Entertainment / Bollywood / बिकिनी पहने समुद्र किनारे नजर आईं Kangana Ranaut, सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल

ट्रेंडिंग वीडियो