अक्षत और रितु की शादी के पूरा परिवार नवविवाहित जोड़े संग कुलदेवी मां अंबिका के दरबार में पहुंचा। सभी ने अपनी कुलदेवी के सामने माथा टेका। परिवार ने अंबिका की आरती की और भी मंदिर में ही यज्ञ किया। कंगना रनौत के परिवार की कुलदेवी का मंदिर उदयपुर से 40 किलोमीटर दूरी पर स्थित जगत गांव में स्थित है। इस दौरान एक्ट्रेस के माता-पिता और भाई-भाभी माता के सामने हाथ जोड़े खड़े दिखाई दिए। कंगना भी इस तस्वीरों में नज़र आई। मंदिर के बाहर कंगना को देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ी हुई थी। ढोल नगाड़ों संग मंदिर में उनके परिवार का स्वागत किया गया।
ड्रिंक करते हुए Rashmi Desai को तस्वीर शेयर करना पड़ा भारी, ट्रोलर्स ने जमकर सुनाई खरी-खोटी
कुल देवी के दर्शन के दौरान अभिनेत्री सूट-सलवार में दिखाई दीं। उन्होंने नीले और पीच रंग के सूट के साथ हरा दुप्पटा पहना हुआ था। यह आउटफिट उनके लिए मशहूर डिजाइनर सब्यसाची ने उनके लिए डिजाइन किया था। साथ ही लुक को पूरा करने के लिए कंगना ने भारी ज्वैलरी को पहना था। सोशल मीडिया पर उनके लुक का काफी पसंद किया जा रहा है। बता दें आज ही उदयपुर में अक्षत-रितु का रिसेप्शन भी होगा।