वर्ष 1952 मे कमाल अमरोही ने फिल्म अभिनेत्री मीना कुमारी से शादी कर ली। उस समय उनकी और मीना कुमारी की उम्र में काफी अंतर था। वह 34 वर्ष के थे जबकि मीना कुमारी महज 19 वर्ष की थी। वर्ष 1964 मे कमाल अमरोही और मीना कुमारी की शादीशुदा जिंदगी में दरार आ गयी और दोनो अलग—अलग रहने लगे। इस बीच कमाल अमरोही अपना ड्रीम प्रोजेक्ट फिल्म पाकीजा को बनाने में बिजी रहे। उनकी फिल्म “पाकीजा” को बनने में लगभग चौदह वर्ष लग गये ।
कमाल अमरोही और मीना कुमारी अलग-अलग हो गये थे फिर भी कमाल अमरोही ने फिल्म की शूटिंग जारी रखी क्योंकि उनका मानना था कि पाकीजा जैसी फिल्मों को बनाने का मौका बार-बार नहीं मिल पाता है। 1972 में जब पाकीजा रिलीज हुयी तो फिल्म में कमाल अमरोही के डायरेक्शन और मीना कुमारी की एक्टिंग को देख दर्शक मुग्ध हो गये ।वर्ष 1972 में मीना कुमारी की मौत के बाद कमाल अमरोही टूट से गये और उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री से किनारा कर लिया।
90 के दशक में कमाल अमरोही ‘अंतिम मुगल’ नाम से एक फिल्म बनाना चाहते थे लेकिन उनका यह ख्वाब हकीकत में नहीं बदल पाया। अपने कमाल से दर्शकों के दिलों में खास पहचान बनाने वाले महान फिल्मकार कमाल अमरोही 11 फरवरी 1993 को इस दुनिया को अलविदा कह गये। कमाल का पूरा नाम सैयद अमीर हैदर कमाल नकवी था। बाद में उन्होंने अपने नाम के साथ अमरोही लगाना शुरू कर दिया था। इसकी वजह थी उनका जन्म स्थान उत्तर प्रदेश का अमरोहा होना।