‘बिग बॉस’ के घर में कमाल खान ने दावा किया था उनका दूध हौलेंड से आता है, पानी फ्रांस से और चाय लंदन से आती है। खबरों के अनुसार कमाल आर खान दुबई में रहते हैं और खाड़ी देशों में मजदूर भेजने का काम करते हैं।
आपको बता दें कि केआरके ने हीरो बनने के लिए घर छोड़ दिया था। 2005 में आई ‘सितम’ से उसने बतौर प्रोड्यूसर अपना कॅरियर शुरू किया। इसके बाद उसने लो बजट की कई सारी भोजपुरी और हिंदी फिल्मों में काम किया।