
पहले दिन की कमाई के बाद ‘कलंक’ के नाम 2019 की सबसे बड़ी ओपनिंग का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। जी हां, फिल्म ने पहले दिन 20 से 21 करोड़ रुपए की कमाई की है।


2019 में अब तक ‘केसरी’ के नाम सर्वश्रेष्ठ ओपनिंग डे का रिकॉर्ड था। फिल्म ने पहले दिन में 20.40 करोड़ की कमाई की थी। अब फिल्म ‘कलंक’ ने पहले ही दिन 21 से 22 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर ‘केसरी’ के रिकॅार्ड को तोड़ दिया है। फिल्म ‘कलंक’ को देखने के लिए बड़े शहरों की भीड़ जुटी। उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म वीकेंड में जबरदस्त कलेक्शन करेगी और कमाई के नए रिकॉर्ड बनाएगी।