25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

95% महिलाएं नहीं जानती शारीरिक संबंध क्यों जरूरी? ‘पंचायत 4’ एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने दिया बड़ा बयान

Neena Gupta On Physical relationship: एक्ट्रेस नीना गुप्ता का एक बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि अधिकतर महिलाओं को नहीं मालूम की शारीरिक संबंध क्यों बनाए जाते हैं।

2 min read
Google source verification
Neena Gupta said physical relationship

नीना गुप्ता ने दिया शारीरिक संबंधों पर बयान

Neena Gupta On Physical relationship: बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता (Neena Gupta) एक बार फिर सुर्खियों में हैं। उन्होंने जो महिलाओं पर इंटरव्यू में बात की है उसे सुनकर सोशल मीडिया यूजर्स हैरान रह गए हैं। अक्सर नीना गुप्ता अपने बयानों की वजह से चर्चा में रहती हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है। नीना गुप्ता ने कहा कि सेक्स ओवररेटेड है और हमारे देश में 95% महिलाओं को ये नहीं पता कि सेक्स प्लेजर के लिए होता है। इसके आगे भी वह रुकी नहीं और उन्होंने मर्दो को लेकर भी अपनी बात कही।

नीना गुप्ता ने दिया शारीरिक संबंध पर बयान (Neena Gupta On Physical relationship)

नीना गुप्ता ने लिली सिंह के साथ बातचीत की। उन्होंने कहा कि एक ऐसा टाइम था जब सेक्स शब्द को फुसफुसाकर बोलती थीं, लेकिन अब सब कुछ बदल गया है। वह इसे फुसफुसाकर नहीं बोलती हैं। नीना ने कहा, “ये काफी ओवररेटेड चीज है और मुझे महिलाओं और सेक्स के लिए काफी दुख होता है।" नीना गुप्ता से जब पूछा गया कि वह महिलाओं के लिए क्यों दुखी होती हैं? तो उन्होंने कहा, “हमारे देश में 95% महिलाओं को ये पता नहीं है कि शारीरिक संबंध एंजॉय करने के लिए होता है, लेकिन उन्हें लगता है कि ये सिर्फ मर्दों को खुश करने और बच्चा पैदा करने के लिए होता है।”

यह भी पढ़ें: Manoj Kumar Dies: एक्टर मनोज कुमार का निधन, 87 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

नीना गुप्ता ने अपनी उम्र को लेकर भी की बात (Neena Gupta Age)

नीना गुप्ता ने आगे कहा, “स्टूडियो में जितने लोग हैं, हम भारत में अल्पसंख्यक हैं, लेकिन अधिकतम लोगों के लिए ये प्लेजर नहीं है। इसलिए ये बहुत ओवररेटेड है।” अपनी उम्र के बारे में पूछने पर एक्ट्रेस ने कहा, “वो मैं कभी नहीं बताऊंगी, क्योंकि मैं अपनी उम्र से बहुत यंग लगती हूं। अगर मैं अपनी उम्र का खुलासा करूंगी, मुझे पहले से ही बूढ़ी औरतों के रोल मिलते हैं, बाद में पता नहीं मुझे क्या रोल ऑफर होंगे। मुझे कुछ भी नहीं मिलेगा। तो प्रोफेशनल कारणों की वजह से मैं नहीं बताऊंगी।” बता दें, नीना गुप्ता को वेब सीरीज 'पंचायत' में भी काफी पसंद किया गया था। अब ये 'पंचायत 4' में भी दिखाई देंगी।