script30 साल पहले अमर अर्शी ने गाया था ‘काला चश्मा’, अब छ्लका दर्द कहा- ‘बादशाह ने ले लिया पूरा क्रेडिट’ | kala chashma song singer amar arshi disappointed with badshah said he took all the credit | Patrika News
बॉलीवुड

30 साल पहले अमर अर्शी ने गाया था ‘काला चश्मा’, अब छ्लका दर्द कहा- ‘बादशाह ने ले लिया पूरा क्रेडिट’

2016 में कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) की बार-बार देखो फिल्म का गाना काला चश्मा आर सबने ही सुना होगा और इसपर थिरके भी खूब होंगे, लेकिन क्या आपको पता है कि इस गाने को 30 साल पहले गा दिया गया था?

Sep 08, 2022 / 02:39 pm

Shweta Bajpai

kala chashma song singer amar arshi

kala chashma song singer amar arshi

जी हां आपने सही सुना काला चश्मा का ऑरिजिनल वर्जन (Kala Chashma Original Song) को 30 साल पहले 1991 में गा दिया गया था और रिलीज किया गया था। 1991 में काला चश्मा नाम से एक म्यूजिक वीडियो को रिलीज किया गया था, जिसे अमर अर्शी ने गाया था। अब 30 साल बाद सिंगर का दर्द छलका है।
हाल ही में दिए गए इंटरव्यू में सिंगर ने कहा बादशाह गाने का क्रेडिट खा गए। उन्होंने कहा किसी भी इंटरव्यू में मेरा नाम नहीं लिया और सारा क्रेडिट ले गए जो कि मेरे साथ शेयर होना चाहिए था। गाना जब पहली बार रिलीज हुआ तो मुझे गाने की सक्सेस की बधाई देने के लिए इंडस्ट्री से कई लोगों के फोन आए थे, लेकिन कुछ दिनों के बाद यह फेम मेरे पास से चला गया लेकिन बादशाह इसे एंजॉय करते रहे।
https://youtu.be/iPBiVJJCwIQ
इससे पहले अमर अर्शी ने कहा था कि गाना इतना वायरल होने के बाद भी उन्हें पैसों का फायदा नहीं मिल रहा है। अब उनका कहना है कि अब वह इस गाने की रॉयल्टी क्लेम करेंगे और वह जिस क्रेडिट के हकदार हैं उसे वापस लेने का तरीका ढूंढ़ेंगे।
kala chashma
अर्शी ने बताया, यह पंजाबी पॉप सॉन्ग 1991 में एंजल रिकॉर्ड्स की तरफ से रिलीज किया गया था। उस वक्त गाना काफी चर्चा में था। अर्शी को एक मुंबई बेस्ड म्यूजिक लेबल ने दोबारा रिकॉर्ड करने के लिए कहा था। उस वक्त ये एग्रीमेंट था कि गाना सीमेंट ब्रैंड के ऐड में यूज होगा और 10 सेकंड का ट्रैक ही इस्तेमाल किया जाएगा। लेकिन बाद में यह गाना फिल्म बार-बार देखो को दे दिया गया। गाना अब इंटरनैशनल सिलेब्स तक पहुंच गया है। अर्शी का कहना है कि उन्हें इस गाने के लिए सिर्फ 1 लाख रुपये ही मिले हैं।

बता दें सिद्धार्थ मल्होत्रा और कटरीना कैफ स्टारर ‘बार बार देखो’ में इस गाने को रिलीज किया गया था। इस गाने को खूब पसंद किया गया था।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / 30 साल पहले अमर अर्शी ने गाया था ‘काला चश्मा’, अब छ्लका दर्द कहा- ‘बादशाह ने ले लिया पूरा क्रेडिट’

ट्रेंडिंग वीडियो