scriptजब कैटरीना रणबीर का नाम नहीं ले पाईं, वीडियो हुआ वायरल | kaitrina and ranbir video viral | Patrika News
बॉलीवुड

जब कैटरीना रणबीर का नाम नहीं ले पाईं, वीडियो हुआ वायरल

जब कैटरीना रणबीर का नाम नहीं ले पाईं, वीडियो हुआ वायरल

Jul 14, 2018 / 10:06 am

भूप सिंह

ranbir and kaitrina

ranbir and kaitrina

 

बॉलवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और अभिनेता रणबीर कपूर कुछ समय पहले अपने अफेयर से काफी चर्चा में रहे थे। वहीं बीते कुछ दिनों पहले जब कैटरीना दबंग टूर के लिए प्रेक्टिस करने पहुंची थीं तो उनके साथ एक अजीबों गरीब घटना हो गई थी। जानकारी के मुताबिक वह रणबीर कपूर की मां नीतू कपूर से नजरें चुराते हुए नजर आई थीं। लेकिन इन दिनों उनका और रणबीर का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वह रणबीर का नाम सही नहीं ले पाती हैं।

” पायल और संग्राम 7 सालों से लिव इन रिलेशन में रहने के बाद इस महीने करने जा रहे हैं शादी! “

 

 

 

 

कटरीना कैफ के फैन पेज पर किया वीडियो शेयर

गौरतलब है कि रणबीर और कैटरीना का यह वीडियो कैटरीना के फैन पेज पर शेयर किया गया है। ये वीडियो उस वक्त है जब ये कपल अपनी फिल्म ‘जग्गा जासूस’ का प्रमोशन कर रहे थे। बता दें कि इस वीडियो में वह जब भी रणबीर का नाम ले रही हैं तो वो उन्हें ‘रणवीरे’ कह रही हैं। इसके बाद रणबीर उन्हें बताते हुए नजर आ रहे हैं कि उनका नाम रणवीरे नहीं ‘रणबीर’ है। साथ ही वीडियो में दोनों काफी मजाक मस्ती भी करते हुए दिख रहे हैं।

कैटरीना का अपकमिंग प्रोजेक्ट

यूं तो कैटरीना कैफ ने बॉलीवुड में कई हिट फिल्में और ‘कमली’, ‘चिकनी चमेली’ जैसे सॉन्ग पर अपने डांस के जलवे बिखेरे चुकी हैं। अगर बात करें उनकी अपकमिंग फिल्मों की तो वह आमिर की फिल्म ‘थंग्स ऑफ हिंदुस्तान’ और शाहरुख की ‘जीरो’ में नजर आएंगी। मूवी ‘थंग्स ऑफ हिंदुस्तान’ 7 अक्टूबर और ‘जीरो’ 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / जब कैटरीना रणबीर का नाम नहीं ले पाईं, वीडियो हुआ वायरल

ट्रेंडिंग वीडियो