” पायल और संग्राम 7 सालों से लिव इन रिलेशन में रहने के बाद इस महीने करने जा रहे हैं शादी! “
कटरीना कैफ के फैन पेज पर किया वीडियो शेयर
गौरतलब है कि रणबीर और कैटरीना का यह वीडियो कैटरीना के फैन पेज पर शेयर किया गया है। ये वीडियो उस वक्त है जब ये कपल अपनी फिल्म ‘जग्गा जासूस’ का प्रमोशन कर रहे थे। बता दें कि इस वीडियो में वह जब भी रणबीर का नाम ले रही हैं तो वो उन्हें ‘रणवीरे’ कह रही हैं। इसके बाद रणबीर उन्हें बताते हुए नजर आ रहे हैं कि उनका नाम रणवीरे नहीं ‘रणबीर’ है। साथ ही वीडियो में दोनों काफी मजाक मस्ती भी करते हुए दिख रहे हैं।
संजय दत्त की संजू के बाद सलमान भाई की बायोपिक को लेकर हुआ खुलासा, यहां जानें पूरी सच्चाई
OMG! सालों बाद बंद होने जा रहा स्टार प्लस का सबसे बड़ा शो, नाम जान चौंक उठेंगे आप
कैटरीना का अपकमिंग प्रोजेक्ट
यूं तो कैटरीना कैफ ने बॉलीवुड में कई हिट फिल्में और ‘कमली’, ‘चिकनी चमेली’ जैसे सॉन्ग पर अपने डांस के जलवे बिखेरे चुकी हैं। अगर बात करें उनकी अपकमिंग फिल्मों की तो वह आमिर की फिल्म ‘थंग्स ऑफ हिंदुस्तान’ और शाहरुख की ‘जीरो’ में नजर आएंगी। मूवी ‘थंग्स ऑफ हिंदुस्तान’ 7 अक्टूबर और ‘जीरो’ 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।