कादर खान (kader khan birth) का जन्म 12 नवम्बर 1937 को अफगानिस्तान के काबुल में हुआ था। कादर के तीन बेटें हैं। जिसमे से एक कनाडा में रहता है। वहीं दूसरा बेटा सरफराज खान हिंदी फिल्म अभिनेता हैं।
कादर खान ने अपनी पढ़ाई की शुरुआत एक म्युनिसिपल स्कूल से की थी। इसके बाद उन्होंने इस्माइल कॉलेज से अपनी ग्रेजुएशन पूरी की। क्या आप जानते हैं उन्होंने इंजीनियरिंग में भी डिप्लोमा कर रखा है। कादर खान फिल्मों में आने से पहले एक कॉलेज में लेक्चरर थे।
अबतक के कॅरियर में कादर खान ने करीबन 300 फिल्मों में अभिनय किया हुआ हैं। इसके अलावा वह 1000 हिंदी व उर्दू फिल्मों के संवाद लेखक भी रह चुके हैं। बताया जाता है कि हिंदी सिनेमा में सबसे ज्यादा फिल्में उन्होंने अभिनेता गोविंदा निर्देशक डेविड धवन के साथ की। जहां एक ओर उन्होंने दर्शकों को कॉमेडी से गुदगुदाया वहीं कई बार विलेन के रूप में डराया भी। आपको बता दें कादर खान ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि, अगर आज अमिताभ बच्चन हिंदी सिनेमा के शहंशाह हैं तो उनके कारण हैं।