शाहरुख के थे करीबी दोस्त
बॉबी चावला रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के सीईओ और शाहरुख खान के अच्छे दोस्त थे। जब वे बीमार तो हुए तो अस्पताल जाने के बाद कभी घर नहीं लौटे। जूही के लिए माता-पिता की मौत के बाद भाई की मौत बहुत बड़ा सदमा था। बता दें कि जूही के भाई बॉबी को वर्ष 2010 में स्ट्रोक आया था जिसके बाद वे कोमा में चले गए थे, चार साल बाद उनकी मौत हो गई थी।
करीबी को खोने के बाद हुआ आध्यत्म की और रुख
जूही ने हाल ही बताया कि मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि इतने खास किसी शख्स के साथ ऐसा कुछ हो जाएगा। बॉबी के देहांत के बाद लोग मुझसे पूछने लगे थे कि आप इतना सिंपल कैसे रहती हैं तो मैं हमेशा कहती थी कि मैंने बेहतरीन समय देखा है, लेकिन इसके अलावा मैंने बेहद परेशानी भरा समय भी देखा है। इतना ही नहीं जूही ने बताया कि करीबी लोगों को खोने के बाद मेरा झुकाव आध्यात्म की और हुआ। बता दें कि शादी के बाद से फिल्मों से दूर जूही चावला फिलहाल इक्के-दुक्के एड में ही नजर आती हैं।
90 के दौर में थी हिट अभिनेत्री
बता दें कि जूही चावला 90 के दौर की हिट अभिनेत्रियों में से एक हैं। उन्होंने अपने कॅरियर में इंडस्ट्री को कई हिट फिल्में दी हैं। भले वे फिलहाल फिल्मों से दूर है लेकिन आज भी वे लाखों दिलों की धड़कन हैं और लोग उनके दीवाने हैं। उन्होंने अब तक बहुत से सुपरस्टार के साथ काम किया हैं और उनकी कई फिल्में सुपरहिट रही है।