एक्ट्रेस रंभा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कार एक्सीडेंट की शॉकिंग खबर को फैंस संग साझा किया है. उन्होंने कार की तस्वीरें भी शेयर की हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी की फोटो शेयर की है, जो हॉस्पिटल में एडमिट है और डॉक्टर्स उसका इलाज कर रहे हैं। दूसरी और तीसरी फोटो कार की है, जो हादसे के बाद बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। उन्होंने फैंस से गुजारिश की है कि वो उनके लिए दुआ मांगे।
फिल्म ‘कंतारा’ के लिए एक्टर ने छोड़ा नॉन वेज
रंभा ने अपनी पोस्ट में लिखा- बच्चों को स्कूल से पिक करते हुए हमारी कार की एक दूसरी कार से टक्कर हो गई। मेरे साथ बच्चे और नैनी कार में थे। हम सभी सुरक्षित हैं। हमें हल्की चोटें आई हैं, लेकिन मेरी नन्ही साशा अभी भी हॉस्पिटल में है। प्लीज हमारे लिए दुआ करें। आपकी दुआएं बहुत मायने रखती हैं। pray #celebrity #accidentउन्होंने बॉलीवुड में गोविंदा, अनिल कपूर, मिथुन चक्रवर्ती और अजय देवगन सहित कई स्टार्स के साथ काम किया है। हिंदी के अलावा उन्होंने तेलुगू, तमिल, मलयालम, कन्नड़ भाषाओं की फिल्मों में भी काम किया है।