scriptएक्ट्रेस रंभा का हुआ कार एक्सीडेंट, बेटी अस्पताल में एडमिट, कार के उड़े परखच्चे | judwaa actress rambha car accident in canada her daughter sasha still in hospital | Patrika News
बॉलीवुड

एक्ट्रेस रंभा का हुआ कार एक्सीडेंट, बेटी अस्पताल में एडमिट, कार के उड़े परखच्चे

साल 1997 में सलमान खान के साथ ‘बंधन’ फिल्म के अलावा बॉलीवुड की कई हिंदी फिल्मों में नज़र आ चुकीं अभिनेत्री रंभा से जुड़ी बुरी खबर आ रही है। खबर है कि एक्ट्रेस का कनाडा में एक्सीडेंट हो गया है और उनकी बेटी अस्पताल में एडमिट है।

Nov 01, 2022 / 10:03 am

Shweta Bajpai

judwaa actress rambha car accident in canada her daughter sasha still in hospital

judwaa actress rambha car accident in canada her daughter sasha still in hospital

90 के दशक की खूबसूरत अदाकार रंभा (Rambha) उर्फ विजयलक्ष्मी ने कई फिल्मों में काम किया और इन्हें खूब पसंद भी किया गया। देश-दुनिया में अपने अदाओं से फैंस पर जादू चलाया। रंभा ने अपने करियर की शुरुआत तेलुगु सिनेमा से की थी इसके बाद धीरे धीरे उन्होंने हिंदी सिनेमा में पैर जमाए और एक कामयाब एक्ट्रेस बनीं। हालांकि लंबे समय से एक्ट्रेस बड़े पर्दे से दूर हैं।
अब एक्ट्रेस से जुड़ी बुरी खबर आ रही है। उनका कार एक्सीडेंट हो गया है। गाड़ी में उनके साथ बच्चे और नैनी भी थे। क्ट्रेस की बेटी को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

एक्ट्रेस रंभा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कार एक्सीडेंट की शॉकिंग खबर को फैंस संग साझा किया है. उन्होंने कार की तस्वीरें भी शेयर की हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी की फोटो शेयर की है, जो हॉस्पिटल में एडमिट है और डॉक्टर्स उसका इलाज कर रहे हैं। दूसरी और तीसरी फोटो कार की है, जो हादसे के बाद बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। उन्होंने फैंस से गुजारिश की है कि वो उनके लिए दुआ मांगे।

यह भी पढ़ें

फिल्म ‘कंतारा’ के लिए एक्टर ने छोड़ा नॉन वेज

https://twitter.com/AyanshMishra3/status/1587300455881019393?ref_src=twsrc%5Etfw
रंभा ने अपनी पोस्ट में लिखा- बच्चों को स्कूल से पिक करते हुए हमारी कार की एक दूसरी कार से टक्कर हो गई। मेरे साथ बच्चे और नैनी कार में थे। हम सभी सुरक्षित हैं। हमें हल्की चोटें आई हैं, लेकिन मेरी नन्ही साशा अभी भी हॉस्पिटल में है। प्लीज हमारे लिए दुआ करें। आपकी दुआएं बहुत मायने रखती हैं। pray #celebrity #accident
https://twitter.com/Rambha_indran/status/1587266894083805185?ref_src=twsrc%5Etfw
रंभा की पोस्ट पर सेलेब्स और फैंस कमेंट करके उनका हाल पूछ रहे हैं और उनकी बेटी के जल्द से जल्द ठीक होने की दुआएं कर रहे हैं। इसके साथ ही फैंस भी उनकी बेटी के स्वास्थ की कामना कर रहे हैं। रंभा 90 से 2000 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस रही हैं।

उन्होंने बॉलीवुड में गोविंदा, अनिल कपूर, मिथुन चक्रवर्ती और अजय देवगन सहित कई स्टार्स के साथ काम किया है। हिंदी के अलावा उन्होंने तेलुगू, तमिल, मलयालम, कन्नड़ भाषाओं की फिल्मों में भी काम किया है।
https://twitter.com/Rambha_indran/status/1576921679829565440?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/filmipedia/status/1463901795546120203?ref_src=twsrc%5Etfw
रंभा बॉलीवुड की ‘क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता’, ‘घरवाली बाहरवाली’, ‘जानी दुश्मन’, ‘जंग’ और ‘जल्लाद’ जैसी मूवीज में नज़र आई थीं। रंभा ने भोजपुरी फिल्मों में भी काम किया है। वो बॉलीवुड के नंबर वन अभिनेताओं के अलावा रजनीकांत, चिरंजीवी, कमल हासन जैसे लोकप्रिय नायकों के साथ भी नज़र आ चुकी हैं।

यह भी पढ़ें

आमिर खान ने पहले कहा- ‘शाहरुख मेरे पैर चाट रहा है’

Hindi News / Entertainment / Bollywood / एक्ट्रेस रंभा का हुआ कार एक्सीडेंट, बेटी अस्पताल में एडमिट, कार के उड़े परखच्चे

ट्रेंडिंग वीडियो