बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल को सीढ़ियों के गिरने के बाद हाथ और कोहनी में काफी गहरी चोट आई है। इतना ही नहीं सामने आ रही खबरों की माने तो उनकी ये चोट इतनी गहरी है कि उनके दाहिने हाथ का ऑपरेशन तक करना पड़ेगा। साथ ही डॉक्टर ने उन्हें अपने दाहिने हाथ का इस्तेमाल न करने की भी सलाह दी है। वहीं इस खबर के सामने आने के बाद उनके फैंस की काफी चिंता बढ़ गई है।
साथ ही वो सिंगर के जल्द से जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर लगातार सिंगर को लेकर पोस्ट शेयर किए जा रहे हैं, जिसमें जुबिन की अच्छी सेहत के लिए विश किया जा रहा है। साथ ही सोशल मीडिया पर कुछ फोटो वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिनमें जुबिन के हाथ में प्लास्टर लगा नजर आ रहा है।
Drishyam 2 Worldwide Collection: ‘दृश्यम 2’ के सामने नहीं टिक पा रही ‘भेड़िया’, दुनियाभर में की ताबड़तोड़ कमाई
जुबिन नौटियार अपनी मखमली आवाज और गानों के लिए लाखों-करोंड़ों दिलों पर राज करते हैं। बता दें कि हाल में जुबिन नौटियाल का गाना ‘तू सामने आए’ रिलीज हुआ था। उनके इस गाने को काफी पसंद भी किया गया था। इस गाने को जुबिन के साथ श्रीलंका की सिंगर योहानी (Yohani) ने अपनी आवाज दी है। इसी गुरुवार को दोनों का ये गाने लॉन्च हुआ है।