जब कैंसर से जूझ रही पत्नी को अस्पताल में छोड़कर Madhuri Dixit संग इश्क लड़ा रहे थे Sanjay Dutt, ऐसे आई सच्चाई सामने
इसके दौरान उन्हें उस दौर में हर महीने 26 रुपए मिला करते थे. जॉनी वॉकर के कई गाने ऐसे थे, जिनमें मुबंई में बसों की हालत को दिखाया गया था. इन गानों में ‘सीआईडी’ फिल्म का गीत ‘ऐ दिल है मुश्किल जीना यहां’, ‘जरा हटके जरा बचके ये है बॉम्बे मेरी जां’ शामिल है. इन सभी गानों को जॉनी वॉकर पर फिल्माया गया था. इतना ही नहीं जॉनी वॉकर के अंदर एक्टिंग का इतना जुनून था कि वो जिसको एक नजर देख लिया करते थे उन लोगों की नकल उतारने में माहिर थे.
इसलिए वो बस में मिमिक्री से सभी यात्रियों का मनोरंजन किया करते थे. उनके बारे में ये बात आप जान कर हैरान हो जाएंगे कि जॉनी ने अपनी जिंदगी में भी शराब को हाथ नहीं लगाया था, लेकिन एक शराबी की एक्टिंग वे बेहतरीन किया करते था, जिसको उनकी ज्यादा फिल्मों में देखा भी जा सकता है. उनकी इसी दिलचस्प एक्टिंग को देखते हुए गुरु दत्त ने ही उनका नाम बदरुद्दीन जमालुद्दीन काज़ी से बदलकर अपने पसंदीदा स्कॉच ब्रांड ‘जॉनी वॉकर’ रख दिया था.
जॉनी वॉकर जबतक जीए तब तक उन्होंने अपने अभिनय से करोड़ों लोगों का दिल जीता. अपने एक इंटरव्यू में जॉनी वॉकर ने बताया था कि ‘जब मैं डायलॉग्स बोलता था तो गुरुदत्त लाइट बॉय, असिस्टेंट, कैमरामैन सहित सेट पर मौजूद सभी लोगों को देखते थे. उस समय गुरुदत्त ने एक असिस्टेंट रखा हुआ था जो मेरे रिहर्सल के दौरान की सभी बातें लिखता था. हम ऐसे साथ में काम करते थे’. बता दें कि उन्होंने ‘आर-पार’, ‘प्यासा’, ‘चौदहवी का चांद’, ‘कागज के फूल’, ‘मिस्टर एंड मिसेज 55’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है.