script‘अवतार’ और ‘टाइटैनिक’ जैसी बेहतरीन फिल्में बनाने वाले जॉन लैंडो का 63 की उम्र में निधन, हॉलीवुड में शोक की लहर | John Landau who made great films like Avatar and Titanic dies at the age of 63 due to cancer | Patrika News
बॉलीवुड

‘अवतार’ और ‘टाइटैनिक’ जैसी बेहतरीन फिल्में बनाने वाले जॉन लैंडो का 63 की उम्र में निधन, हॉलीवुड में शोक की लहर

हॉलीवुड के मशहूर ऑस्कर विजेता फिल्ममेकर जॉन लैंडौ, जिन्होंने ‘टाइटैनिक’ और ‘अवतार’ जैसी मेगा हिट फिल्मों को बनाया, का 63 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है।

मुंबईJul 08, 2024 / 05:38 pm

Vikash Singh

हॉलीवुड के मशहूर ऑस्कर विजेता फिल्ममेकर जॉन लैंडौ, जिन्होंने ‘टाइटैनिक’ और ‘अवतार’ जैसी मेगा हिट फिल्मों को बनाया, का 63 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। उनके परिवार ने मीडिया को एक बयान में यह दुखद समाचार साझा किया। हालांकि, उनकी मौत के कारण को लेकर कोई जानकारी साझा नहीं की गई है।

जेम्स कैमरून का शोक संदेश

जॉन लैंडौ के निधन से उनके करीबी दोस्त और सहयोगी, निर्देशक जेम्स कैमरून, बेहद दुखी हैं। कैमरून ने ‘एसोसिएटेड प्रेस’ के हवाले से कहा, “वह मेरा एक प्यारा दोस्त और 31 वर्षों से मेरा सबसे करीबी सहयोगी था। मेरा एक हिस्सा टूट गया है। उसकी कॉमेडी, पर्सनैलिटी, महान उदारता की भावना और उग्रता ने लगभग दो दशक तक हमारे अवतार यूनिवर्स को बनाए रखा। उनकी विरासत सिर्फ उनकी बनाई गई फिल्में नहीं हैं, बल्कि उनकी पर्सनैलिटी भी उसी तरह की है – देखभाल करने वाला, व्यावहारिक और पूरी तरह से महान।”

‘अवतार’ एक्ट्रेस जो सलदाना ने जताया शोक

‘अवतार’ एक्ट्रेस जो सलदाना ने भी सोशल मीडिया पर फिल्ममेकर की मौत पर शोक जताया। उन्होंने लिखा, “आपकी बुद्धिमत्ता और समर्थन ने हममें से कई लोगों को इस तरह से बनाया जिसके लिए हम हमेशा आभारी रहेंगे। आपकी विरासत हमें प्रेरित करती रहेगी और हमारी यात्रा में हमारा मार्गदर्शन करती रहेगी।”

परिवार में कौन हैं?

जॉन लैंडौ के परिवार में उनकी पत्नी जूली और उनके बेटे जेमी और जोडी हैं। उनके निधन से परिवार और फिल्म जगत दोनों ही सदमे में हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / ‘अवतार’ और ‘टाइटैनिक’ जैसी बेहतरीन फिल्में बनाने वाले जॉन लैंडो का 63 की उम्र में निधन, हॉलीवुड में शोक की लहर

ट्रेंडिंग वीडियो