आमिर की जगह ‘सरफरोश’ में होगा ये एक्टर:
आमिर की फिल्म ‘सरफरोश’ एक जबरदस्त फिल्म थी। इस फिल्म में आमिर के अभिनय की जितनी तारीफ की जाए कम हैं। ‘सरफरोश’ में उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ हुई थी। लेकिन इर बार ‘सरफरोश’ के सीक्वल में आमिर की जगह लेंगे एक्टर जॉन अब्राहम। इस बात की खुद जॉन ने कंफर्म किया है। इस फिल्म के डायरेक्टर जॉन मैथ्यू ने इस बार आमिर की जगह जॉन को लेने का फैसला किया है। हाल ही में जॉन ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘जॉन मैथ्यू मदान और मैं, हम दोनों इस फिल्म को को-प्रोड्यूस कर रहे हैं। अभी हम स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं और हां इसे मैं ही कर रहा हूं। वहीं ये फिल्म अगले साल तक फ्लोर पर जाने की है।’
फिल्म को मिल चुका है राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार:
इस फिल्म को न सिर्फ दर्शकों और क्रिटिक्स ने पसंद किया बल्कि इसे होलमस एंटरटेमेंट की श्रेणी में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से भी नवाजा गया था। ‘सरफरोश’ में जब जॉन से आमिर के काम की तुलना पर बात सवाल पूछा गया तब उन्होंने कहा, ‘दरअसल मैं इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हूं। मैं आमिर खान को पसंद करता हूं। मैं उनका बहुत बड़ा फैन हूं। ये एक चुनौती है लेकिन ये अलग किरदार है, अलग कहानी है हालांकि इसकी थीम एक सी है, और ये बहुत मजेदार होने वाली है।’
PHOTOS: बोल्ड अवतार में नजर आईं ‘मणिकर्णिका’ की अंकिता लोखंडे
6 महीने पहले ही मां बन गईं थीं गुल पनाग, इस बड़ी वजह से छुपाई बात
‘ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग पूरी कर लौटीं आलिया, साथ में कूल लुक में नजर आईं डिंपल कपाड़िया
href="https://www.instagram.com/p/Bl77qFMh2O_/?utm_source=ig_embed" style=" color:#000; font-family:Arial,sans-serif; font-size:14px; font-style:normal; font-weight:normal; line-height:17px; text-decoration:none; word-wrap:break-word;" target="_blank" rel="noopener">इंडियन स्क्रीनराइटर्स कॉन्फ्रेंस की मुंबई में शुरुआत, #AamirKhan ने किया उद्घाटन…