scriptजॉन अब्राहम की फिल्म पागलपंती का मोशन पोस्टर रिलीज, कहा- छुरी चलाऊं या कांटा.. या बॉस को मार दूं चांटा.. | John Abraham Film Pagalpanti new motion poster release | Patrika News
बॉलीवुड

जॉन अब्राहम की फिल्म पागलपंती का मोशन पोस्टर रिलीज, कहा- छुरी चलाऊं या कांटा.. या बॉस को मार दूं चांटा..

फिल्म पागलपंती का मोशन पोस्टर रिलीज
जॉन अब्राहम का दिखा फनी अंदाज़
जॉन के साथ बड़ी स्टारकास्ट आएगी नज़र

Oct 19, 2019 / 04:29 pm

Priya Singh

John Abraham

,,

नई दिल्ली । जॉन अब्राहम की मचअवेटेड मल्टी स्टारर फिल्म पागलपंती का नया मोशन पोस्टर रिलीज हो गया है । ये पोस्टर फैंस को काफी पसंद आ रहा है। हाल ही में फिल्म की स्टारकास्ट के अलग-अलग पोस्टर रिलीज भी किए गए थे । जिसमें सभी स्टार्स काफी फनी और कन्फ्यूजन वाले लुक में नजर आ रहे थे । पागलपंती एक कॉमेडी फिल्म होगी इसलिए पोस्टर्स को बहुत हिलेरियस रखा गया है।

https://twitter.com/hashtag/Pagalpanti?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

फिल्म पागलपंती का जो नया पोस्टर रिलीज किया गया है उसपर लिखा है- सब पागल होने वाले हैं.. इससे पहले जो पोस्टर रिलीज हुआ था उसमें लिखा था- दिमाग मत लगाना क्योंकि इनमें है नहीं.. ये लाइन फिल्म के टाइटल को पूरी तरह से डिफाइन कर रही है । फैंस भी इस पोस्टर पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं । एक फैन ने लिखा- मूवी है या सरकस । तो एक ने लिखा- पैसा मत लगाना क्योंकि ये फिल्म में कुछ हैं नहीं । फिल्म इसी साल २२ नवंबर को रिलीज होगी । इसका ट्रेलर जल्द ही रिलीज किया जाएगा ।

pagalpanti.jpg
IMAGE CREDIT: John Abraham Twitter

जॉन अब्राहम ने अपना एक पोस्टर ट्वीटर पर पोस्ट किया है जिसमें वो काटा और चाकू के साथ दिख रहे हैैं । उन्होंने कैप्शन लिखा- छुरी चलाऊं या कांटा.. या बॉस को मार दूं चांटा.. सारी टैगलाइन्स काफी मजेदार हैं । इससे पहले जो पोस्टर्स रिलीज किए गए थे उनमें किरदारों के फस्ट लुक को दिखाया गया था । पोस्टर्स में सबके नाम भी रिवील कर दिए गए । फिल्म में जॉन अब्रॉहम का राम राज किशोर, अनिल कपूर का नाम wifi भाई, अरशद वारसी का नाम जंकी, सौरभ शुक्ला का नाम राजा साहब, पुलकित सम्राट का नाम चंदू, इलियाना डिक्रूज का नाम संजना, कृति खरबंदा का नाम जान्हवी और उवर्शी रौतेला का नाम काव्या होगा ।

pagalpanti film

पागलपंती के सभी पोस्टर्स से ये तो साफ हो गया है कि फिल्म काफी मजेदार होने वाली है । सभी के फंकी लुक अपने आप में कमाल के हैं । जॉन अब्राहम लंबे समय बाद कोई कॉमेडी फिल्म करते हुए दिखाई देने वाले हैं । इससे पहले वो बाटला हाउस में दिखाई दिए थे । बता दें फिल्म पागलपंती को अनीस बज्मी डायरेक्ट कर रहे हैं ।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / जॉन अब्राहम की फिल्म पागलपंती का मोशन पोस्टर रिलीज, कहा- छुरी चलाऊं या कांटा.. या बॉस को मार दूं चांटा..

ट्रेंडिंग वीडियो