फिल्म पागलपंती का जो नया पोस्टर रिलीज किया गया है उसपर लिखा है- सब पागल होने वाले हैं.. इससे पहले जो पोस्टर रिलीज हुआ था उसमें लिखा था- दिमाग मत लगाना क्योंकि इनमें है नहीं.. ये लाइन फिल्म के टाइटल को पूरी तरह से डिफाइन कर रही है । फैंस भी इस पोस्टर पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं । एक फैन ने लिखा- मूवी है या सरकस । तो एक ने लिखा- पैसा मत लगाना क्योंकि ये फिल्म में कुछ हैं नहीं । फिल्म इसी साल २२ नवंबर को रिलीज होगी । इसका ट्रेलर जल्द ही रिलीज किया जाएगा ।
जॉन अब्राहम ने अपना एक पोस्टर ट्वीटर पर पोस्ट किया है जिसमें वो काटा और चाकू के साथ दिख रहे हैैं । उन्होंने कैप्शन लिखा- छुरी चलाऊं या कांटा.. या बॉस को मार दूं चांटा.. सारी टैगलाइन्स काफी मजेदार हैं । इससे पहले जो पोस्टर्स रिलीज किए गए थे उनमें किरदारों के फस्ट लुक को दिखाया गया था । पोस्टर्स में सबके नाम भी रिवील कर दिए गए । फिल्म में जॉन अब्रॉहम का राम राज किशोर, अनिल कपूर का नाम wifi भाई, अरशद वारसी का नाम जंकी, सौरभ शुक्ला का नाम राजा साहब, पुलकित सम्राट का नाम चंदू, इलियाना डिक्रूज का नाम संजना, कृति खरबंदा का नाम जान्हवी और उवर्शी रौतेला का नाम काव्या होगा ।
पागलपंती के सभी पोस्टर्स से ये तो साफ हो गया है कि फिल्म काफी मजेदार होने वाली है । सभी के फंकी लुक अपने आप में कमाल के हैं । जॉन अब्राहम लंबे समय बाद कोई कॉमेडी फिल्म करते हुए दिखाई देने वाले हैं । इससे पहले वो बाटला हाउस में दिखाई दिए थे । बता दें फिल्म पागलपंती को अनीस बज्मी डायरेक्ट कर रहे हैं ।