ज्वेलरी के कारण ट्रोल हुईं जया बच्चन
अनंत-राधिका की शादी में जया बच्चन के लुक ने सभी का ध्यान खींचा। जया बच्चन शादी में ब्लैक एंड रेड कॉम्बिनेशन की साड़ी के साथ एम्बेलिश्ड ब्लाउज पहन कर पहुंची थीं। जया ने इस दौरान कमर तक झूलती हुई ज्वेलरी पहनी थी जो देखने में बहुत अजीब लग रही थी। वहीं, जया भी बार-बार अपनी ज्वेलरी को ठीक करती नजर आईं। अब जया बच्चन अपनी इस कमर तक झूलती ज्वेलरी के कारण खूब ट्रोल हो रही है।यह भी पढ़ें: Rekha ने अनंत-राधिका की शादी में बिखेरा जलवा, 69 साल की उम्र में भी एक्ट्रेस की खूबसूरती के कायल हुए लोग