मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जया बच्चन की 2022-23 में नेटवर्थ 1 करोड़ 63 लाख 56 हजार 190 रुपये है। एक्ट्रेस के पति और बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन की नेटवर्थ 273 करोड़ 74 लाख 96 हजार 590 रुपये है। दोनों की चल संपत्ति 849.11 करोड़ रुपये है। वहीं, अचल संपत्ति 729.77 करोड़ रुपये है।
जया का बैंक बैलेंस 10 करोड़ 11 लाख 33 हजार 172 रुपये है और अमिताभ के बैंक में 120 करोड़ 45 लाख 62 हजार 83 रुपये हैं। जया के पास ज्वैलरी की कीमत 40.97 करोड़ है और उनके पास 9.82 लाख रुपये की एक कार है। अभिनेता के पास 54.77 करोड़ रुपये की ज्वैलरी है और 16 वाहन हैं। इनकी कीमत कुल मिलाकर 17.66 करोड़ रुपये है।
यह भी पढ़ें
Jaya Bachchan Birthday: ‘फ्रेंड्स विद बेनिफिट’ पर करती हैं भरोसा, Jaya Bachchan ने नातिन Navya Nanda को दिए रिलेशनशिप एडवाइस
जया बच्चन ने बताया था कि उनके पास 51 लाख की घड़ियां हैं। इसके अलावा करीब 9 लाख का पेन है। जया बच्चन के पास करीब 12 लग्जरी गाड़ियां हैं। एक्ट्रेस के पति अमिताभ बच्चन की बात करें तो उनके पास 3.4 करोड़ की घड़ियां हैं।
जया बच्चन के पास पास यूपी की राजधानी लखनऊ के काकोरी में करीब 1.22 हेक्टेयर कृषि भूमि है। इसकी कीमत करीब 2.2 करोड़ रुपये से ज्यादा है। बता दें कि पिछली दिवाली पर अमिताभ और जया बच्चन ने बेटी श्वेता बच्चन को मुंबई वाला अपना बंगला ‘प्रतीक्षा’ गिफ्ट के तौर पर दे दिया था। जूहु स्थित इस बंगले में अमिताभ बच्चन के पिता हरिवंश राय बच्चन और मां तेजी बच्चन रहते थे।
जया बच्चन को 2024 में 5वीं बार राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया गया है। एक्ट्रेस ने नामांकन दाखिल करने के समय दिए हलफनामे में अपने पति अमिताभ बच्चन की कुछ संपत्ति के बारे में जानकारी दी थी।