scriptJawan की इस एक्ट्रेस ने किया बड़ा खुलासा, बोलीं- डायरेक्टर एटली ने मुझे दिया है धोखा | Jawan Director Atlee Cheated with Actres Priyamani she Told That vijay | Patrika News
बॉलीवुड

Jawan की इस एक्ट्रेस ने किया बड़ा खुलासा, बोलीं- डायरेक्टर एटली ने मुझे दिया है धोखा

Jawan Director Atlee: साउथ की फेमस एक्ट्रेस प्रियामणि ने खुलासा किया है कि एटली ने उन्हें धोखा दिया है। उनके साथ एक चाल चली और वो उसमें फंस गई। इस वजह से उन्होंने फिल्म साइन कर ली।

Sep 19, 2023 / 02:44 pm

Adarsh Shivam

jawan_director_atlee_cheated_with_actres_priyamani_she_told_that_vijay_would_feature_in_shahrukh_khan_movie.jpg

एक्ट्रेस प्रियामणि

Jawan Director Atlee: शाहरुख खान कि फिल्म जवान में लक्ष्मी का किरदार निभाने वाली साउथ एक्ट्रेस प्रियामणि ने बताया कि उनको फिल्म के डायरेक्टर एटली ने धोखा दिया है। प्रियामणि के मुताबिक, एटली ने उन्हें बताया था, “फिल्म में साउथ सुपरस्टार विजय का कैमियो है, जो फिल्म रिलीज से पहले मीडिया में भी चर्चा हुए थे लेकिन फिल्म में ऐसा हुआ नहीं जो सभी को पता है।”
सेट पर विजय का इंतजार करती रह गईं प्रियामणि
प्रियामणि साउथ सुपरस्टार विजय का कैमियो सुनकर एक्साइटेड थी और एटली से विजय संग उनका सीन रखने के लिए भी कहा था और एटली ने भी इसे मान भी लिया था। प्रियामणि हर दिन सेट पर विजय का इंतजार करती रही लेकिन विजय सेट पर नहीं आएं।
प्रियामणि के मुताबिक, विजय के ना आने से वे निराश हो गई थी और इसी पर रिएक्शन देते हुए हाल ही में न्यूज 18 के एक इंटरव्यू मे प्रियामणि ने बताया, “एटली ने उन्हें धोखा दिया है।” वैसे प्रियामणि ने हंसते हुए ऐसा कहा है। एक्ट्रेस ने आगे कहा, “एटली ने मेरे साथ ट्रिक खेली और धोखा दिया। मेरे कहने का मतलब यह सिर्फ मजाक है। प्रियामणि ने डायरेक्टर एटली पर सही में धोखा के आरोप नहीं लगा रही है।
यह भी पढ़ें

इस हफ्ते देखिए क्राइम, कॉमेडी और सस्पेंस का तड़का, थिएटर्स के साथ OTT पर रिलीज हो रही ये फिल्में और वेब सीरीज


इतना ही नहीं प्रियामणि ने हाल ही में ये भी बताया कि कैसे शाहरुख खान ने उन्हें अपने पीछे के बजाय अपने साथ डांस कराया। कनेक्ट एफएम कनाडा के साथ इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा, “उन्होंने शोबी मास्टर और एटली सर से कहा कि मैं चाहता हूं कि ये लड़की मेरे बगल में खड़ी हो। मुझे इसकी परवाह नहीं है कि कोरियोग्राफी क्या कहता है। क्योंकि ये लड़की ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ से मेरी डांस टीचर रही हैं।”

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Jawan की इस एक्ट्रेस ने किया बड़ा खुलासा, बोलीं- डायरेक्टर एटली ने मुझे दिया है धोखा

ट्रेंडिंग वीडियो