उन्होंने बताया, ‘मैं ‘पद्मावत’ में संजय सर के असिस्टेंस के तौर पर था, तब वह यह चर्चा कर रहे थे कि एक ब्रैंड के साथ काम को लेकर रणवीर अनुपस्थित रहेंगे, जिससे कि कुछ सीन्स को शूट करने में कठिनाई आएगी।
लेकिन संजय सर ने कहा, हम यह कर सकते हैं, मैं चौंक गया, वह मेरी ओर मुड़े और बोले, मुझे यह करना है। सेट पर अगले दिन उन्होंने मुझे रणवीर के हाव-भाव और पंक्तियां याद कर के आने को कहा।’