scriptजावेद जाफरी के बेटे मीजान के हाथ लगी संजय लीला भंसाली की फिल्म, ‘मलाल’ में हुई एंट्री | javed jaffrey son mizaan entry in sanjay leela bhansali movie malaal | Patrika News
बॉलीवुड

जावेद जाफरी के बेटे मीजान के हाथ लगी संजय लीला भंसाली की फिल्म, ‘मलाल’ में हुई एंट्री

पहले भी कर चुके हैं संजय लीला भंसाली के साथ काम

Jun 22, 2019 / 07:52 am

Preeti Khushwaha

mizaan jaffery

mizaan jaffery

संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ में अभिनेता जावेद जाफरी के बेटे मीजान ने रणवीर सिंह की अनुपस्थिति दो सीन शूट किए थे। अब उनकी एंट्री संजय लीला भंसाली की ही दूसरी फिल्म ‘मलाल’ में हो गई है। हाल ही में एक शो में मीजान ने इस बात का खुलासा किया था कि ‘पद्मावत’ में उन्होंने रणवीर की जगह पहली बार अभिनय किया था। वहीं फिल्म में दीपिका पादुकोण अहम रोल में नजर आई थीं।

mizaan jaffery

उन्होंने बताया, ‘मैं ‘पद्मावत’ में संजय सर के असिस्टेंस के तौर पर था, तब वह यह चर्चा कर रहे थे कि एक ब्रैंड के साथ काम को लेकर रणवीर अनुपस्थित रहेंगे, जिससे कि कुछ सीन्स को शूट करने में कठिनाई आएगी।

mizaan jaffery

लेकिन संजय सर ने कहा, हम यह कर सकते हैं, मैं चौंक गया, वह मेरी ओर मुड़े और बोले, मुझे यह करना है। सेट पर अगले दिन उन्होंने मुझे रणवीर के हाव-भाव और पंक्तियां याद कर के आने को कहा।’

Hindi News / Entertainment / Bollywood / जावेद जाफरी के बेटे मीजान के हाथ लगी संजय लीला भंसाली की फिल्म, ‘मलाल’ में हुई एंट्री

ट्रेंडिंग वीडियो