जावेद अख्तर ने अपने ट्वीट में लिखा, “लाखों प्रवासी चिलचिलाती धूप में अपने भूखे-प्यासे बच्चों के साथ या तो हाइवे पर पैदल चल रहे हैं या तो टिन में फंसी एक छोटी मछली की तरह ट्रक में फंसकर जा रहे हैं। यात्रा योजना के लिए केंद्र की तरफ से 85% और राज्य की तरफ से 15% किये जा रहे भुगतान का क्या हुआ।” जावेद अख्तर के इस ट्वीट पर 10 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। वहीं 900 से ज्यादा लोगों ने उनके ट्वीट को री-ट्वीट किया है।
बता दें कि जावेद अख्तर ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते हैं और समसामयिक मुद्दों पर बेबाकी से अपने विचार रखते हैं। वहीं बात करें कोरोना वायरस की तो देश में इसका प्रकोप बढ़ता जा रहा है। अब तक इससे संक्रमित मरीजों की संख्या 96 हजार को पार कर चुकी है। वहीं 3 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 36 हजार 824 लोग इससे ठीक हुए हैं। आपको बता दें कि कोरोना का सबसे ज्यादा कहर महाराष्ट्र में देखने को मिल रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 1198 लोगों की मौत हुई है।