scriptबेडरूम के अंदर लड़के को लेकर आ गई थीं Janhvi Kapoor, बोनी कपूर ने सीसीटीवी में देखा और फिर… | Janhvi kapoor reveals she took a boy into her room and asked her to jump and boney kapoor had watched in cctv camera | Patrika News
बॉलीवुड

बेडरूम के अंदर लड़के को लेकर आ गई थीं Janhvi Kapoor, बोनी कपूर ने सीसीटीवी में देखा और फिर…

जाह्नवी कपूर ने एक इंटरव्यू में बताया कि एक्ट्रेस एक बार एक लड़के को बेडरूम के अंदर ले गई थीं और फिर उन्हें छत से कूदने को कह दिया था।

मुंबईMay 23, 2024 / 03:36 pm

Swati Tiwari

Jahnvi Kapoor

जाह्नवी ने सुनाया बचपन का मजेदार किस्सा।

जाह्नवी कपूर इन दिनों अपनी फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज’ के प्रमोशन में बिजी हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया कि एक बार वह सबसे छुपाकर एक लड़के को अपने कमरे में ले गई थी। एक्ट्रेस ने फिर उस लड़के को खिड़की से कूदने को बोल दिया था क्योंकि वह नहीं चाहती थीं कि लड़का मेन गेट से बाहर जाए। ये सबकुछ उनके डैडी ने सीसीटीवी कैमरे में देख लिया था।


लड़के को कमरे में ले आई थीं जाह्नवी कपूर


जाह्नवी ने Mashable India से बातचीत करते हुए कहा कि, ‘ मैं चुपचाप एक लड़के को कमरे में ले गई थी और नहीं चाहती थी कि वो मेन गेट से बाहर जाए। मैंने उससे कहा कि कूद जाओ। मेरी गाड़ी बड़ी और लम्बी थी। मैंने इसलिए उससे कहा कि वह कार पर कूद जाए और चुपचाप बाहर निकल जाए।’
ये भी पढ़ें: शादी से पहले मां बनी ‘बालिका वधु’ की ‘आनंदी’? एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी



बोनी कपूर ने देख ली थी जाह्नवी की ये हरकत

जाह्नवी ने बताया कि, ‘जब मैंने लड़के को कूदने को कहा तब मुझे नहीं पता था कि ड्राइवर अंदर कार में सो रहा है। इसके अलावा डैड ने भी सीसीटीवी में सब कुछ देख लिया था। उनका रिएक्शन था, तुम ये क्या कर रही हो ?’ एक्ट्रेस ने बताया कि उनके इस हरकत के बाद से बोनी कपूर (Boney Kapoor) ने उनके कमरे के बाहर ग्रिल रे कमरे के बाहर ग्रिल लगवा दी जिससे कोई कमरे के अंदर या बाहर ना कूद सके।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / बेडरूम के अंदर लड़के को लेकर आ गई थीं Janhvi Kapoor, बोनी कपूर ने सीसीटीवी में देखा और फिर…

ट्रेंडिंग वीडियो