लड़के को कमरे में ले आई थीं जाह्नवी कपूर
जाह्नवी ने Mashable India से बातचीत करते हुए कहा कि, ‘ मैं चुपचाप एक लड़के को कमरे में ले गई थी और नहीं चाहती थी कि वो मेन गेट से बाहर जाए। मैंने उससे कहा कि कूद जाओ। मेरी गाड़ी बड़ी और लम्बी थी। मैंने इसलिए उससे कहा कि वह कार पर कूद जाए और चुपचाप बाहर निकल जाए।’ ये भी पढ़ें:
शादी से पहले मां बनी ‘बालिका वधु’ की ‘आनंदी’? एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी
बोनी कपूर ने देख ली थी जाह्नवी की ये हरकत
जाह्नवी ने बताया कि, ‘जब मैंने लड़के को कूदने को कहा तब मुझे नहीं पता था कि ड्राइवर अंदर कार में सो रहा है। इसके अलावा डैड ने भी सीसीटीवी में सब कुछ देख लिया था। उनका रिएक्शन था, तुम ये क्या कर रही हो ?’ एक्ट्रेस ने बताया कि उनके इस हरकत के बाद से बोनी कपूर (Boney Kapoor) ने उनके कमरे के बाहर ग्रिल रे कमरे के बाहर ग्रिल लगवा दी जिससे कोई कमरे के अंदर या बाहर ना कूद सके।