scriptजाह्नवी ने कपूर खानदान के लिए कह दी ये बड़ी बात, खानदान का हिस्सा होने की वजह से… | janhvi kapoor latest statement about kapoor family | Patrika News
बॉलीवुड

जाह्नवी ने कपूर खानदान के लिए कह दी ये बड़ी बात, खानदान का हिस्सा होने की वजह से…

जाह्नवी ने कपूर खानदान के लिए कह दी ये बड़ी बात, खानदान का हिस्सा होने की वजह से…

Jul 14, 2018 / 01:40 pm

भूप सिंह

jhanvi kapoor

jhanvi kapoor

 

डायरेक्टर शशांक खेतान की फिल्म ‘धड़क’ 20 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और इन दिनों इस फिल्म के कलाकार ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर मूवी के प्रमोशन में काफी बिजी भी हैं। जाह्नवी कपूर देवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी हैं जो इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। दरअसल, जाह्नवी ने फिल्म के प्रमोशन के दौरान पूछे गए सवाल में कहा कि ‘कपूर खानदान का हिस्सा होने की वजह से वह दबाव पर अधिक ध्यान नहीं देती हैं।’ इसके कारण वह चर्चा में हैं।

जब कैटरीना रणबीर का नाम नहीं ले पाईं, वीडियो हुआ वायरल

 

 

मुबंई में ‘धड़क’ के प्रमोशन में पहुंची थी जाह्नवी

जाह्नवी मुंबई में गुरुवार को ‘धड़क’ के प्रचार के दौरान सह-कलाकार ईशान खट्टर के साथ पहुंची थी। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान अनिल कपूर, श्रीदेवी कपूर, सोनम कपूर, संजय कपूर, अर्जुन कपूर और हर्षवर्धन कपूर की तरह ‘कपूर लेगेसी’ बनाए रखने को लेकर किसी तरह के दवाब को लेकर पूछे गए सवाल में उन्होंने कहा कि ‘कुछ प्रकार के दबाव है लेकिन वह ध्यान नहीं देती हैं वर्षों से उनके परिवार को जिस तरह का प्यार मिला है वो इसके बहुत आभारी हैं।’

साहब बीवी और गैंगस्टर3′ का गाना ‘बाबा इज बैक’ हुआ रिलीज, जोश से भर देगा संजय दत्त का ये सॉन्ग

वह भी दर्शकों से प्रशंसा और प्यार चाहती हैं…

जाह्नवी ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि ‘वह भी दर्शकों से वही प्रशंसा और प्यार चाहती हैं।’ साथ ही यह भी कहा उन्हें पता है कि ‘यह उनके लिए आसान नहीं है, इसके लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती हैं और वह दर्शकों को अपने काम से खुश करना चाहती हैं क्योंकि उनके परिवार को दर्शकों से बहुत प्यार मिला है। उनका परिवार आज जो कुछ भी है सब दर्शकों की वजह से हैं।’

सबकी नजरें जाह्नवी कपूर के काम पर है

‘धड़क’ मूवी करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन और जी स्टूडियो के बैनर तले बनाई गई है। वहीं मूवी में जाह्नवी कपूर के काम पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं। अब देखना यह है कि श्रीदेवी का बेटी एक्टिंग के मामले में किस तरह अपनी फैन फॉलोइंग बनाती हैं। बता दें कि धड़क नेशनल अवॉर्ड विनर मराठी फिल्म ‘सैराट’ की ऑफिशियल रीमेक है। इसकी कहानी जाति व्यवस्था के बीच पनपती लव-स्टोरी पर आधारित है। ‘सैराट’ का निर्देशन नागराज मंजुले ने किया था।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / जाह्नवी ने कपूर खानदान के लिए कह दी ये बड़ी बात, खानदान का हिस्सा होने की वजह से…

ट्रेंडिंग वीडियो