जिस दौरान जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) अपनी फिल्म ‘धड़क’ की शूटिंग में बिज़ी थीं उसी दौरान श्रीदेवी (Sridevi) का दुबई में निधन हो गया था। श्रीदेवी ने जान्हवी की फिल्म धड़क का 25 मिनट का फुटेज देखा था और उसके बाद उन्हें कुछ टिप्स भी दिए थे। जान्हवी ने अपने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था कि श्रीदेवी नहीं चाहती थी कि वो बॉलीवुड में कदम रखें। उन्होंने आगे कहा- मां को हमेशा लगता था कि मैं बहुत भावुक इंसान हूं इसलिए बॉलीवुड इंडस्ट्री मेेरे लिए शायद ठीक नहीं रहेगी। हालांकि वो खुशी के लिए बिल्कुल निश्चिंत थीं लेकिन मुझे लेकर उन्हें डर था। जब उन्होंने मुझे लंदन के एक्टिंग स्कूल में पहली बार भेजा था तो मुझसे कहा था कि मैं कमल को कीचड़ में भेज रही हूं।
रश्मि देसाई ने नंदिश संधु से तलाक के बाद पहली बार मानी अपनी गलती, बताया पूरा सच
जान्हवी (Janhvi Kapoor) ने इसके अलावा बताया था- मैं मां के साथ वक्त बिताना चाहती थीं जब वो दुबई के लिए निकलने वाली थी लेकिन ऐसा नहीं हो पाया था। मैं शूट से देर में लौटी और मां भी शादी में जाने की तैयारियों में बिज़ी थीं इसलिए फिर मैं खुद ही जाकर सो गई थी। हमेशा मां ही मुझे सुलाया करती थीं लेकिन उस दिन ऐसा नहीं हुआ था। हम सभी मां को आज बहुत मिस करते हैं।