इस खास शख्स के कहने पर Allu Arjun ने पुष्पा में किया था ‘मैं झुकूगा नहीं…’ सिग्नेचर वॉक, एक्टर ने बताया नाम
जाह्नवी ने बताया कि ‘उनसे कहा गया था कि इंडस्ट्री में सफल होने के लिए कुछ नियम होते हैं, जिनपर उन्हें ध्यान देना ही चाहिए, लेकिन उन्हें ऐसा लगा कि अगर वो ये चीजें करती हैं तो वह शायद खुद से ही झूठ बोलेंगी’. जाह्नवी कपूर ने बताया कि ‘इन सब बातों को सुनने के बाद वो अपनी इमेज को लेकर बहुत ध्यान दिया करती थीं’. एक्ट्रेस ने बताया कि ‘वो जब भी पहले सलवार कमीज में नजर आया करती थीं, तो ऐसा करने के लिए उन्हें किसी ने सजेस्ट किया था. इमेज को साफ बनाए रखने के लिए’. इसके बाद जाह्नवी से पूछा गया कि ‘क्या हर चीज को नापतौल कर करना इंडस्ट्री में कामयाब होने के लिए बहुत जरूरी है?’.
इस सवाल का जवाब देते हुए जाह्नवी ने बताया कि ‘मुझे बताया गया था कि पूरे हिसाब-किताब के साथ आगे बढ़ना जरूरी होता है. इंडस्ट्री में बने रहने के लिए एक सेट इमेज बनाए रखना जरूरी है. ऐसे ना दिखें, इतनी आसानी से हर जगह ना पहुंचें, एक कंप्लीट इमेज बनाएं, पीआर पर ध्यान दें, काम के बारे में सोशल मीडिया पर थोड़ा और डालें ताकि ऐसा न लगे कि आप केवल योग कर रहे हैं’. इतना ही नहीं जाह्नवी ने बताया कि उनको पार्टी करने और फीस्ट में इनवॉल्व होने जैसी सलाहें भी मिला करती थीं. उन्हें बताया गया था कि उन्हें प्रमोशन्स में ज्यादा इनवॉल्व होना चाहिए जिसके बारे में उन्होंने कहा- नहीं, ये मैं नहीं कर सकती.