जगदीप ने वर्ष 1951 में आई फिल्म ‘अफसाना’ से अपने सिने कॅरियर की शुरुआत की थी, जिसके जरिए फिल्म निर्माता बीआर चोपड़ा ने निर्देशन में कदम रखा था। जगदीप को उनकी पहली फिल्म में उनके किरदार के लिए 3 रुपए मेहनताना देने का वादा किया था, लेकिन एक डायलॉग के बाद उनकी फीस दोगुनी कर दी गई थी।
वर्ष 1953 में आई फिल्म ‘दो बीघा जमीन’ में जगदीप को जूते पॉलिश करने वाले लालू उत्साद की भूमिका निभाने का मौका मिला। आखिरकार जगदीप बुधवार को इस दुनिया को अलविदा कह गए। उनके निधन से बॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर छाई है।
जगदीप को घर से कब्रिस्तान ले जाते वक्त की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। इन तस्वीरों में उनके दोनों बेटे जावेद और नावेद गम में डूबे नजर आ रहे हैं। कोरोना वायरस के चलते जनाजे में ज्यादा लोगों को आने की अनुमति नहीं है। इस दौरान जगदीप के परिवार के साथ अभिनेता जॉनी लिवर खड़े दिखे। वे जगदीप के अंतिम दर्शन करने पहुुंचे। वर्ष 2017 में आखिरी बार जगदीप के साथ जॉनी लिवर नजर आए थे।