सलमान खान की इस मोस्ट अवेटेड फिल्म में विलेन के किरदार में एक खतरनाक विलेन नजर आने वाला है, जिनका नाम सउथ इंडस्ट्री के टॉप स्टार्स की लिस्ट में आता है. इस एक्टर ने कई साउथ फिल्मों में धांसू विलेन का किरदार निभाया है. उनके किरदार इतने खतरनाक होते हैं कि लोगों को काफी पसंद आते हैं. जी हां, खबरों की माने तो सलमना खान की फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली’ में खतरनाक विलेन के तौर पर साउथ के एक्टर जगपति बाबू (Jagapathi Babu) नजर आने वाले हैं. सामने आ रही रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि ‘सलमान खान एक पैन इंडिया फिल्म बना रहे हैं और कास्टिंग के मोर्चे पर कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं’.
सोर्स का कहना है कि ‘वो अपनी टीम के साथ बैठे और अपनी पसंद के एक्टर्स को चुना. फिल्म में सबसे पहले पूजा हेगड़े थीं, उसके बाद उनके करीबी दोस्त वेंकटेश थे और अब सलमान को तेलुगु इंडस्ट्री से एक और एक्टर मिल गया है और ये कोई और नहीं बल्कि जगपति बाबू हैं’. इतना ही नहीं सलमान खान ने जगपति बाबू को अपनी फिल्म ‘दंबग 3’ में भी विलेन का किरदारर ऑफर किया था, लेकिन उस समय वो अपनी कई फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त थे, तो इसलिए उस फिल्म के लिए डेट्स नहीं दे पाए थे, लेकिन बताया जा रहा है कि वो इस फिल्म में काम करने के लिए राजी हैं चुके हैं.
सोर्स के मुताबिक ‘जब सलमान ने उन्हें इस रोल की पेशकश की, तो उन्होंने तुरंत हां कर दिया. टीम सलमान और वेंकटेश से लड़ने के लिए फिल्म में एक आइडल विलेन चाहती थी और ऐसा करने के लिए जगपति से बेहतर कोई नहीं है’. इतना ही नहीं सलमान की इस फिल्म में जस्सी गिल और सिद्धार्थ निगम की एंट्री की बात सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि दोनों फिल्म में सलमान के भाई का किरदार निभा सकते हैं. वहीं राघव भी सलमान खान के भाई का किरदार निभाएंगे. इससे पहले जहीर इकबाल और आयुष शर्मा का फिल्म में लीड किरदार था, लेकिन जस्सी और सिद्धार्थ पर भी अभी बात फाइनल नहीं है.