scriptलॉकडाउन के बीच Jacqueline Fernandez के हॉट डांस ने लूटा फैंस का दिल, गेंदा फूल पर लगाए ठुमके-VIDEO | Jacqueline Fernandez's hot dance went viral social media | Patrika News
बॉलीवुड

लॉकडाउन के बीच Jacqueline Fernandez के हॉट डांस ने लूटा फैंस का दिल, गेंदा फूल पर लगाए ठुमके-VIDEO

जैकलीन फर्नांडिस(Jacqueline Fernandez) ने किया डांस
वायरल हुआ वीडियो

May 16, 2020 / 11:54 am

Pratibha Tripathi

Jacqueline Fernandes's hot dance

Jacqueline Fernandes’s hot dance

नई दिल्ली। बॉलीवुड में जैकलीन फर्नांडिस(Jacqueline Fernandez) अपनी हॉट अदाओं से पहचानी जाती है। उनके डास को देख फैसं उनके दिवाने हो जाते हैं। अभी हाल ही में जैकलिन(Jacqueline Fernandez) ने सलमान खान(Salman Khan) के नए गाने को लेकर काफी सुर्खियां बटोरी थी। लेकिन एक बार फिर यह एक्ट्रेस अपने बोल्ड अदाज से फैसं का दिल लूट रही हैं। कुछ दिन पहले जैकलिन बादशाह के गाने पर धूम मचाते नजर आई थीं। अब वो दोबारा इसी गाने पर अपनी बोल्ड और हॉट अदाओं से फैंस को अट्रैक्ट कर रही हैं। इस गाने पर उन्होनें स्पोर्ट्स ब्रा पर ब्लू साड़ी पहन रखी है।

जैकलीन फर्नांडिस का यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है। उनकी हॉट अदाओं को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। बता दें गेंदा फूल को बादशाह ने गाया और इस गाने को जैकलीन पर फिल्माया गया था। गाने को खूब पसंद किया गया।

हाल में ही जैकलीन फर्नांडिस का सलमान खान के साथ तेरे बिना रिलीज हुआ है। जिसे लॉकडाउन में सलमान खान के पनवेल फार्महाउस पर शूट किया है और इस गाने को सलमान खान ने खुद गाया। गाने में सलमान खान जैकलीन की कमेस्ट्री खूब इंटरनेट पर छाई। जैकलिन अबिनय के साथ वर्कआउट, योग, जिम में भी खूब पसीना बहाती है। कुछ दिन पहले ऐसा ही वीडियो सामने आया था जिसमें वह हॉट वर्कआउट करते नजर आईं थी।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / लॉकडाउन के बीच Jacqueline Fernandez के हॉट डांस ने लूटा फैंस का दिल, गेंदा फूल पर लगाए ठुमके-VIDEO

ट्रेंडिंग वीडियो