सीरीज के रिलीज होते ही जैकलीन ने अपने ट्विटर हैंडल ( Jacqueline Twetter Account ) पर एक पोस्ट शेयर किया था। जिसमें जानकारी देते हुए उन्होंने लिखा था कि ‘अब शांत नहीं रह सकती, Mrs. Serial Killer रिलीज हो गई है।’ मर्डर मिस्ट्री और कहानी के रहस्य को देख दर्शक बिल्कुल भी संतुष्ट नज़र नहीं आए। कुछ समय बाद यूजर्स जैकलीन की पोस्ट पर ही नाराजगी जताने लगे। एक यूजर ने कमेंट करते हुए सीरीज के बारें लिखा-‘मुझे मेरा 1 घंटा और 46 मिनट वापस दे दो।’ वहीं दूसरे यूजर ने ‘सीरीज को बिल्कुल खराब बताते हुए डाटा वेस्ट होने की बात कही। साथ ही कहा कि सीरीज में मनोज बाजपेयी की एक्टिंग के अलावा सब कुछ बेकार है।’ वहीं एक और यूजर ने लिखा ‘इस सीरीज़ को देखने से अच्छा कार्टनू टॉम एंड जैरी ( Tom and Jerry ) ही देख लेते। कम से कम ओवरएंक्टिग तो देखनी नहीं पड़ती।’
बता दें फिल्म में मनोज बाजपेयी ( Manoj Bajpayee ) भी हैं। जिन्हें लोग उनकी नेचुरल एक्टिंग की वजह से काफी पसंद करते हैं। वहीं सीरीज में मोहित रैना ( Mohit Raina ) संग कई टॉप स्टार की कास्ट भी दिखाई दी। बावजूद इसके नेटफ्लिकस पर ये सीरीज अपना कमाल दिखाने में चूक गई। इस फिल्म के निर्माता फराह खान ( farah khan ) और उनके पति शिरीष कुंदर ( shirish kunder ) है। कमाल की बात तो ये भी है कि फिल्म के निर्देशक भी शिरीष कुंदर हैं।