script‘नाखून- दांत साफ रखने लगा’ जैकी श्रॉफ ने 36 साल बाद पत्नी को लेकर खोले राज, पर्सनल लाइफ पर की बात | Jackie shroff was rejected by wife ayesha shroff family at first sight  reveals love story after 36 years of marriage | Patrika News
बॉलीवुड

‘नाखून- दांत साफ रखने लगा’ जैकी श्रॉफ ने 36 साल बाद पत्नी को लेकर खोले राज, पर्सनल लाइफ पर की बात

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर जैकी श्रॉफ ने बेटी कृष्णा श्रॉफ के सामने वाइफ आयशा श्रॉफ संग शादी और लव स्टोरी को लेकर ढेरों बातें की। एक्टर ने 36 सालों बाद कई ऐसी बातें बताईं जो किसी को पता नहीं थीं।

Feb 08, 2024 / 08:47 am

Prateek Pandey

jackie_shroff_and_ayesha_shroff.jpg
साल 1987 में जैकी श्रॉफ आयशा संग शादी रचाई थी। इससे पहले इन दोनों ने कई सालों तक एक दूसरे को डेट किया था। तमाम कोशिशों के बाद भी दोनों के परिवार वालों में शादी को लेकर मंजूरी नहीं थी। आइये आपको बताते हैं जैकी श्रॉफ ने क्या कहा।
अपने यूट्यूब चैनल पर हाल ही में बेटी कृष्णा श्रॉफ के साथ बातचीत में जैकी ने बताया कि शुरुआती दिनों में आयशा की मां उनको पसंद नहीं करती थीं और वो इस बात से सहमत थे कि वो ऐसे लड़के की तरह नहीं दिखते थे जिसे कोई माता-पिता अपनी बेटी की शादी कर देंगे।
क्या है जैकी दादा की फिल्मी प्रेम कहानी?
कृष्णा के साथ बातचीत में जैकी ने कहा यह एक फिल्मी प्रेम कहानी जैसी थी। जहां आयशा के परिवार ने उन्हें पहली नजर में ही रिजेक्ट कर दिया। जैकी ने कहा ,’मुझे याद है कि जब मैं पहली बार तुम्हारी मां को डेट कर रहा था तो मैं गेट पर चल रहा था और उस समय मैंने एक खुली तरह की टी-शर्ट या स्वेटर पहने हुआ था जिसमें काफी छेद थे। इसके बाद फिर मेरे लंबे हिप्पी बाल, मूंछें और काली पैंट थी। उस टाइम मुझे ऐसा लग रहा था जैसे कोई भी मां इस लड़के को स्वीकार नहीं करेगी।’
फिर खुद को सुधारा
इस मुलाकात के बाद जैकी को अपना काम मिल गया और वो सुधर गए। फिर इसके बाद वह गए आयशा की मां के पास गए और कहा ‘अब क्या मैं आपकी बेटी से शादी कर सकता हूं?’ जिसके बाद उन्होंने आयशा के साथ शादी कर ली। उन्होंने बताया कि आयशा के आने के बाद उन्होंने नाखून साफ करना शुरू कर दिया, अपने दांत ब्रश करना शुरू कर दिया।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / ‘नाखून- दांत साफ रखने लगा’ जैकी श्रॉफ ने 36 साल बाद पत्नी को लेकर खोले राज, पर्सनल लाइफ पर की बात

ट्रेंडिंग वीडियो