बताया जा रहा है कि जैकी श्रॉफ जनवरी से पहले अपना शूट करेंगे। हालांकि, उनका बाकी का शूट रजनीकांत के साथ जनवरी में होगी। बता दें कि रजनीकांत ने पहले 50 फीसदी शूटिंग पूरी कर ली है और बाकि का शूट वह जनवरी में करेंगे। खबरों के अनुसार यह फिल्म की कहानी रुरल बेस्ड फैमिली पर आधारित होगी। इसके साथ ही फिल्म में कीर्ति सुरेश, नयनतारा, मीना, कुशभू, प्रकाश राज, सतीश, सूरी, जॉर्ज मरीन और कई अन्य कलाकार हिस्सा हैं। फिल्म में डी इमान ने संगीत दिया है।
पहले इस फिल्म को दिवाली पर रिलीज किए जाने की योजना थी लेकिन बाद में इसे साल 2021 में पोंगल पर रिलीज करने को कहा गया। हालांकि, फिल्म निर्माता अब फिल्म को तमिल नव वर्ष के दिन रिलीज कर सकते हैं। हाल में अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ के बीच हुई एक ऑनलाइन बातचीत सामने आई है जिसमें वह एक-दूसरे की तारीफ कर रहे हैं। इसी बातचीत में अनिल कपूर ने यह इशारा दे दिया है कि जल्द ही दोनों साथ नजर आने वाले हैं।