Birthday Special: बॉलीवुड की एक ऐसी एक्ट्रेस जिन्होंने बेहद कम उम्र में काफी कुछ बर्दाश्त किया। वह आज अपना 48वां जन्मदिन मना रही हैं। बात अदाओं से कत्ल करने की हो तो वह खल्लास करने की काबिलियत भी रखती हैं। इन्होंने बॉलीवुड में एंट्री को धांसू मारी लेकिन फिर बाद में इनका फ्यूचर खत्म हो गया। 11 साल से भी ज्यादा ये फिल्मों से दूर हैं। हर बात कर रहे हैं फिल्म कंपनी में आइटम नंबर से छा जाने वाली एक्ट्रेस ईशा कोप्पिकर की। जिन्हें लोग खल्लास गर्ल के नाम से भी जानते हैं। आज उनके बर्थडे पर जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ अनसुनी बातें…
ईशा कोप्पिकर ने तमिल फिल्म से किया था करियर शुरू (Isha Koppikar Birthday)
ईशा कोप्पिकर का जन्म 19 सितंबर 1976 को मुंबई के माहिम में हुआ था। ईशा ने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने 1995 के दौरान मिस इंडिया कॉन्टेस्ट में हिस्सा लिया था और मिस टैलेंट का क्राउन जीता था। इसके बाद उन्होंने तमिल फिल्म चंद्रलेखा से बड़े पर्दे काम किया और फिर बॉलीवुड में कदम रखा। ईशा कोप्पिकर ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1997 में एक तेलुगू फिल्म से की थी। इस फिल्म में वह एक गाने में नजर आई थीं। एक हीरोइन के रूप में ईशा कोप्पिकर की पहली फिल्म Kadhal Kavidhai थी। ईशा ने आखिरी फिल्म 2011 में की थी। इसके बाद वह किसी फिल्म में नजर नहीं आईं। जल्द ही वह हिंदी फिल्म ‘अस्सी नब्बे पूरे सौ’ और एक तमिल फिल्म में नजर आएंगी। हाल ही ईशा कोप्पिकर वेब सीरीज ‘दहनम’ में नजर आईं।
ईशा ने कुछ समय पहले ही पति टिम्मी नारंग से अपना तलाक अनाउंस किया था और उन्होंने बताया भी था कि 14 साल इस रिश्ते में रहकर इसे बचाने की लाख कोशिश की, पर हम दोनों नाकाम रहे। वहीं, ईशा कोप्पिकर जब फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जगह बना रही थीं तो वह साल 2000 की शुरुआत में वह एक बड़े प्रोजेक्ट का हिस्सा थीं। लेकिन एक फेमस एक्ट्रेस के कारण वह फिल्म उनके हाथ से निकल गई। ईशा ने बताया था कि उन्होंने इतने सारे फोन कॉल किए तो उन्हें पता चला कि फिल्म मुझसे लेकर उनकी बेटी को दे दी गई है।
ईशा के साथ दूसरी बार भी हुआ था धोखा
एक बार और ईशा ने अपनी फिल्म के हीरो को कॉल किया तो उसने अकेले मिलने बुलाया। एक्टर पर धोखा देने का आरोप लगा हुआ था। ऐसे में उसने ईशा को अकेले बुलाया। ईशा कोप्पिकर को गुस्सा आ गया और उन्होंने अपने प्रोड्यूसर से कह दिया कि वह इंडस्ट्री में अपने टैलेंट और गुड लुक्स की वजह से हैं। अगर इस बिनाह पर उन्हें काम मिल जाता है तो उनके लिए यही काफी है। बस इसी बात पर ईशा कोप्पिकर को फिल्म से बाहर निकाल दिया गया।