scriptआमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा को डेट कर रही हैं सुहाना खान! | is shah rukh khans daughter suhana khan dating amitabh bachchans grandson agastya nanda | Patrika News
बॉलीवुड

आमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा को डेट कर रही हैं सुहाना खान!

कुणाल कपूर (Kunal Kapoor) की क्रिसमस लंच पार्टी में कई सेलेब्स का जमावड़ा लगा। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के अलावा यहां कई सेलेब्स पहुंचे थे, लेकिन जिन्होंने सभी का ध्यान खींचा वो थे सुहाला खान और अगस्त्या नंदा।

Dec 26, 2022 / 10:10 am

Shweta Bajpai

suhana khan

suhana khan

कुछ स्टार किड्स ऐसे भी हैं, जिन्होंमने भले ही फिल्मों में कदम न रखा हो, लेकिन वो सुर्खियों में छाए रहते हैं। इन्हीं में से एक हैं सुहाना खान। हालांकि जल्द ही शाहरुख खान की लाडली बॉलीवुड में कदम रखने वाली हैं। ये अपनी पर्समल लाइफ को लेकर खूब चर्चा में रहती हैं।
अब एक बार फिर सुहाना अपने लव एंगल को लेकर चर्चा में आ गई हैं। हर बार की तरह इस बार में भी कपूर फैमिली की ओर से क्रिसमस का लंच पार्टा का आयोजन किया गया था।

इस लंच का आयोजन बॉलीवुड के सुपरस्टार शशि कपूर के बेटे कुणाल कपूर के घर पर किया गया था। इस दौरान कई बड़े बड़े सेलेब्स पहुंचे, लेकिन जिन्होंने पार्टी की लाइमलाइट चुराई वो थे सुहाला खान और अगस्त्या नंदा। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें

अब ‘बेशर्म रंग’ पर रक्षा गुप्ता ने लगाया भोजपुरी का तड़का

https://twitter.com/hashtag/AliaBhatt?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
दोनों को एक दूसरे साथ कई बार देखा जाता है। क्रिसमस पार्टी में सुहाना अगस्त्या नंदा के साथ ट्वनिंग करती दिखीं, जिसके बाद दोनों के अफेयर की चर्चाएं तेज हो गईं। अगस्त्य, नव्या और उनकी मां श्वेता बच्चन नंदा के साथ सुहाना को क्रिसमस लंच पर देखा गया।

इसके बाद नेटिज़न्स अंदाजा लगाने लगे कि दोनों के बीच कुछ चल रहा है। एक ने लिखा- , ‘ओह सुहाना और अगस्त्य एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं’।
https://twitter.com/hashtag/Suhanakhan?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
दूसरे ने लिखा, ‘सुहाना और अगस्त्य डेटिंग करते दिख रहे हैं।’

ये पहली बार नहीं है जब दोनों साथ दिखे हों। इससे पहले भी वो जोया अख्तर के घर पहुंचे थे। सुहाना और अगस्त्य दोनों ही साथ में बॉलीवुड डेब्यू भी करने जा रहे हैं। दोनों जोया अख्तर की आगामी फिल्म द आर्चीज में दिखाई देंगे। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। लोगों को पिल्म का बेसब्री से इंतजार है।

यह भी पढ़ें

शिव भक्ति में डूबीं आम्रपाली दुबे

Hindi News / Entertainment / Bollywood / आमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा को डेट कर रही हैं सुहाना खान!

ट्रेंडिंग वीडियो