उन्होंने कहा, ‘मैं आपके पास आऊंगा, लेकिन फिलहाल नहीं। बहुत बहुत धन्यवाद। आपको प्यार।’ इरफान का बुधवार को 53 साल की उम्र में निधन हो गया। अभिनेता के परिवार में पत्नी सुतापा सिकदर और दो बेटे बाबिल और अयान हैं।
बता दें कि अभिनेता इरफान खान पिछले दो साल से न्यूरो एंडोक्राइन ट्यूमर नामक कैंसर की बीमारी से पीड़ित थे। उन्होंने लंदन में इस बीमारी का इलाज भी करवाया, लेकिन वे आखिरकार कैंसर से जंग हार गए औैर बीते बुधवार को इस दुनिया को अलविदा कह गए।