scriptपिता इरफान खान के निधन से गम में डूबे बेटे बाबिल ने लिखा इमोशनल नोट, बोले-मैं आपके पास आऊंगा, लेकिन… | Irrfan Khan's Son Babil Shares Note After Father's Demise | Patrika News
बॉलीवुड

पिता इरफान खान के निधन से गम में डूबे बेटे बाबिल ने लिखा इमोशनल नोट, बोले-मैं आपके पास आऊंगा, लेकिन…

पिता इरफान खान के निधन से गम में डूबे उनके बेटे बाबिल ने अपने इंस्टाग्राम पर उनके फैंस के लिए लिखा इमोशनल नोट…
 

May 01, 2020 / 01:09 pm

भूप सिंह

Irrfan Khans son Babil

Irrfan Khans son Babil

इरफान खान ( Irrfan Khan ) के बेटे बाबिल ( Irrfan Khan’s son Babil ) ने अपने पिता के निधन के बाद संवेदना प्रकट करने वालों का इंस्टाग्राम के जरिए आभार जताया है। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक भावुक नोट पोस्ट किया। बाबिल ने लिखा, ‘मैं उन सभी संवेदनाओं के लिए तहेदिल से आभारी हूं जो आप प्यारे लोग मुझे भेज रहे हैं। हालांकि, मुझे उम्मीद है कि आप समझ रहे होंगे कि अभी मैं जवाब देने में सक्षम नहीं हूं क्योंकि मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता।’
Irrfan Khans son Babil

उन्होंने कहा, ‘मैं आपके पास आऊंगा, लेकिन फिलहाल नहीं। बहुत बहुत धन्यवाद। आपको प्यार।’ इरफान का बुधवार को 53 साल की उम्र में निधन हो गया। अभिनेता के परिवार में पत्नी सुतापा सिकदर और दो बेटे बाबिल और अयान हैं।

 

Irrfan Khans son Babil
बता दें कि अभिनेता इरफान खान पिछले दो साल से न्यूरो एंडोक्राइन ट्यूमर नामक कैंसर की बीमारी से पीड़ित थे। उन्होंने लंदन में इस बीमारी का इलाज भी करवाया, लेकिन वे आखिरकार कैंसर से जंग हार गए औैर बीते बुधवार को इस दुनिया को अलविदा कह गए।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / पिता इरफान खान के निधन से गम में डूबे बेटे बाबिल ने लिखा इमोशनल नोट, बोले-मैं आपके पास आऊंगा, लेकिन…

ट्रेंडिंग वीडियो